बूंदी.निकाय चुनावों के परिणाम आने के बाद अब पार्टियां मेयर और सभापति के चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. बूंदी नगर परिषद में सभापति के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस से मधु नुवाल ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया. बीजेपी से सरोज अग्रवाल ने नामांकन दाखिल किया. दोनों उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए.
पढे़ं:प्रतापगढ़ नगर परिषद: भाजपा ने मेयर के लिए रामकन्या गुर्जर तो कांग्रेस ने उतार जया कुमावत को
मेयर और सभापति के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन था. नामांकन के लिए दोनों ही पार्टी के पदाधिकारी प्रत्याशियों के साथ बूंदी नगर परिषद पहुंचे और शपथ लेने के साथ ही नामांकन दाखिल किए. कांग्रेस की मधु नुवाल ने कहा कि अच्छे मतों के साथ कांग्रेस का बोर्ड बनने जा रहा है. बूंदी के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल भी चाहते हैं कि बूंदी में कोटा की तरह विकास हो और निश्चित रूप से कांग्रेस का बोर्ड बनेगा और यहां विकास की कमी नहीं रखी जाएगी. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि बूंदी की बदहाली भाजपा के बोर्ड में हुई है. उस बदहाली से बूंदी को बाहर निकाला जाएगा.