राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः पंचायती राज चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने फूंका बिगुल - Bundi latest news

पंचायत राज चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने ग्रामीण इलाकों में गतिविधियां तेज कर दी हैं. जिले में अलग-अलग इलाकों में दोनों ही पार्टियों के बड़े नेता चुनावी शंखनाद में जुट गए हैं ताकि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य पर उनकी पार्टी का कब्जा हो.

Bundi latest news, Bundi Hindi News
कांग्रेस और बीजेपी ने फूंका बिगुल

By

Published : Oct 31, 2020, 7:13 PM IST

बूंदी. पंचायती राज चुनाव को लेकर बूंदी में राजनीतिक दलों ने बिगुल फूंक दिया है. इसी बीच शनिवार को बूंदी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ने एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के आवेदन मांगे गए. साथ ही विभिन्न मुद्दों को लेकर इस बैठक में चर्चा भी की गई. यहां छत्रपुरा रोड स्थित एक निजी होटल में बूंदी ब्लॉक के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के पूर्व राज्यमंत्री हरिमोहन शर्मा सहित कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया.

कांग्रेस और बीजेपी ने फूंका बिगुल

बैठक में जिलेभर से कार्यकर्ता शामिल होने पहुंचे. जहां कई उम्मीदवारों ने आवेदन भरने की इच्छा जताई है. इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सत्येश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसी पार्टी है, जिसने ग्रामीणों की हर समस्या पर ध्यान दिया है और उनको लेकर कई योजना लागू भी की है. उन्होंने कृषि बिल को लेकर बैठक में आए कार्यकर्ताओं को कहा कि वह आज से और अभी से अपने क्षेत्र में जुट जाएं और सरकार की उपलब्धियों को अपने क्षेत्र में रखें.

पढ़ेंःपंचायत चुनाव: बूंदी निर्वाचन अधिकारी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, सुनिये क्या कहा

उन्होंने मंच से कहा कि बीजेपी समर्थित कुछ अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में लगे हुए हैं जो किसानों को बिजली बिल के नाम पर लूटने का काम कर रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस नेता शर्मा ने सभी ग्रामीण इलाकों के लोगों को विद्युत विभाग के खिलाफ प्रस्ताव लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय में विरोध पत्र भेजने की बात कहते हुए सभी लोगों से सभा में हाथ खड़े करवा कर समर्थन मांगा.

बूंदी में 4 चरणों में तालेड़ा, केशवरायपाटन, हिंडोली और नैनवां में जिला परिषद सदस्य के साथ पंचायत समिति सदस्य के चुनाव होने हैं. इसको लेकर बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपनी भागदौड़ शुरू कर दी है. कांग्रेस केंद्र सरकार के मुद्दों को लेकर ग्रामीण इलाकों में अपना माहौल बना रही है जबकि बीजेपी राजस्थान सरकार की नीतियों के खिलाफ अपने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को विगुल में जुट जाने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details