राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Bundi : सथूर चूंगी नाके पर रोडवेज बस और पिकअप की भिड़ंत..एक की मौत, कई सवारियां घायल - Road Accident in Bundi

बूंदी के सथूर चूंगी नाके पर रोडवेज बस और पिकअप (Road Accident in Bundi) का हुआ एक्सीडेंट. हादसे में पिकअप चालक की मौत. आधा दर्जन सवारियां भी हुई घायल.

बूंदी सड़क हादसे में 1 की मौत
road accident in bundi

By

Published : Jan 8, 2022, 12:58 PM IST

बूंदी.जिले के सथूर चूंगी नाके पर बेकाबू रोडवेज बस ने पिकअप (Road Accident in Bundi) में टक्कर मार दी. हादसा इतना भयंकर था कि पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी हैं.

जानकारी के अनुसार बेकाबू रोडवेज बस ने पिकअप को टक्कर मार दी. आमने सामने की हुई टक्कर में मौके पर ही पिकअप के ड्राइवर की दर्दनाक मौत (One killed in Bundi road accident) हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया हैं. साथ ही घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना भी दे दी है. घायलों व मृतकों के परिजनों के जिला चिकित्सालय पहुंचने के बाद कोहराम मच गया.

पढ़ें-truck accident in dholpur : सड़क किनारे खड़े ट्रक में दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर...चालक की मौत, परिचालक घायल

पढ़ें-Chaksu Police Arrested 5 Accused: युवक की हत्या और जानलेवा हमले में फरार 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 बाल अपचारी निरुद्ध

पुलिस ने बताया कि पिकअप में सवार माली समाज के लोग कोटा से सब्जी बेचकर अपने गांव हिंडोली जा रहे थे. घायलों में कुछ लोग आपस में रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं.
वहीं मृतक सुरेश के शव का पोस्टमार्टम भी परिजनों की मौजूदगी में ही करवाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details