राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों का सम्मान, सैनिटाइजर और मास्क बांटे

बूंदी में कोरोना कर्मवीरों के रूप में उभरकर आए सफाई कर्मियों का नगर परिषद में सम्मान किया गया. यहां पर लोकसभा अध्यक्ष के विशेष अधिकारी राजीव दत्ता ने सभी सफाई कर्मियों का माला पहनाकर सम्मान किया. साथ ही उन्हें मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाएं.

Corona Warriors Honored in Bundi, बूंदी में कोरोना संक्रमण, बूंदी में कोरोना वारियर्स का सम्मान
सफाई कर्मचारियों का सम्मान

By

Published : Apr 13, 2020, 8:48 PM IST

बूंदी. देश में कोरोना वायरस के लगातार मरीज बढ़ते जा रहे हैं और इस संक्रमण भरे काल में कोरोना वॉरियर्स उभर कर सामने आए हैं. इनके सम्मान के लिए नगर परिषद में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर लोकसभा अध्यक्ष के विशेष अधिकारी राजीव दत्ता ने सभी सफाई निरीक्षक और जमादारों का सम्मान किया और उन्हें माला पहनाई गई. फिर मास्क सैनिटाइजर भी उपलब्ध करवाए गए हैं.

सफाई कर्मचारियों का सम्मान

यहां पर बूंदी शहर के सभी सफाई कर्मी सोशल डिस्टेंसिंग ख्याल रखते हुए नगर परिषद पहुंचे. जहां पर एक-एक कर सभी सफाई कर्मियों को लोकसभा अध्यक्ष के विशेष अधिकारी राजीव दत्ता और सभापति महावीर मोदी ने माला पहनाकर, मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया. साथ ही कहा कि कोरोना वॉरियर्स का वह सम्मान करते हैं और किसी प्रकार की उनके सम्मान में कोई कमी नहीं आएगी. उन्हें जितने सामान की आवश्यकता होगी उसकी उपलब्धता समय-समय पर उन्हें करवाई जाएगी.

बूंदी नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों का सम्मान

इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष के विशेष अधिकारी राजीव दत्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र उपाय है. कोरोना वायरस के संक्रमण से फ्रंट लाइन में लड़ रहे सफाई कर्मियों को स्वयं की सुरक्षा में सर्वाधिक आवश्यकता है. अगर यही संक्रमित हो जाएंगे तो आमजन का क्या होगा. लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर कोरोना कर्मवीरों को मास्क, सैनिटाइजर ,ग्लब्ज सुरक्षा के रूप में उपलब्ध करवाये हैं. आवश्यकता होगी तो उपलब्धता के अनुसार और भी सामान दिए जाएंगे.

ये पढ़ेंःबूंदी: केशवरायपाटन में शार्ट सर्किट से खेतों में लगी आग, 3 से 4 घंटे के बाद पाया काबू

नगर परिषद में सफाई कर्मियों का सम्मान करने के बाद ओएसडी राजीव दत्ता बूंदी पुलिस लाइन में पहुंचे. जहां पर उन्होंने जवानों को सैनिटाइजर, मास्क, वितरित किए और उनका हौसला बढ़ाया है. बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष की ओर से संसदीय क्षेत्र की नगर पालिकाओं और पुलिस के जवानों को मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया जा रहा है उसी कड़ी में बूंदी में भी यह उपलब्ध करवाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details