राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत निकली रैली, SP ने कहा- जागरूकता से आई हादसों में कमी

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बूंदी यातायात विभाग की ओर से आमजन को जागरूक करने को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. छात्र-छात्राओं के माध्यम से शुक्रवार को शहर भर में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. यहां हाथों में जागरूकता वाली तख्तियों को लेकर छात्र-छात्राएं आमजन को जागरूक करते हुए नजर आए.

Road Safety Month in Bund, बूंदी न्यूज
बूंदी में रोड सेफ्टी अवरनेयस के लिए निकली रैली

By

Published : Feb 5, 2021, 5:17 PM IST

बूंदी. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बूंदी यातायात विभाग और परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली को पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, जिला परिवहन अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

यह सड़क सुरक्षा रैली बूंदी (National Road Safety Month 2021) हायर सेकेंडरी स्कूल से रवाना होकर शहर के अहिंसा सर्किल, आजाद पार्क, सूर्यमल मिश्रण चौराहा, कोटा रोड होते हुए वापस महारानी स्कूल में संपन्न हुई. रैली में स्कूली छात्र छात्राएं सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा सहित विभिन्न प्रकार के सड़क सुरक्षा के नारों को लगाते हुए चल रहे थे. इनकी अगुवाई ट्रैफिक प्रभारी रविंद्र सेन की ओर से की गई है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने कहा कि बूंदी में 2019-20 जागरूकता के कारण हादसों में कमी भी आई है. जिले में जागरूकता की कमी के अभाव के चलते कई बार हादसे होते हुए भी आई हैं लेकिन ऐसे जागरूकता के कार्यक्रमों के आधार पर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. जिससे हादसों में कमी लाई जा सके.

यह भी पढ़ें.राजस्थान में शीतलहर का कहर जारी, 48 घंटे में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी

इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी भगवान करमचंदानी ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना हमारे जीवन के लिए आवश्यक है. उन्होंने हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना और लोडिंग नहीं करने के लिए लोगों को प्रेरित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि परिवार के छोटे-छोटे सदस्य, छात्र-छात्राओं से कहा कि अपने अभिभावकों को इस बारे में सचेत करें तो इसका गहरा प्रभाव होगा.

यातायात प्रभारी रविंद्र सेन ने बताया कि इस राष्ट्रीय सुरक्षा माह के तहत लोगों को रैली निकालकर जागरूक करने का काम किया जा रहा है क्योंकि हमारे देश का भविष्य जब यातायात नियमों का पालन करेंगे तो दुर्घटनाओं में वैसे भी कमी लाई जा सकती है. अधिकतर बार देखने में आता है कि आए दिन नवयुवक तेज रफ्तार से वाहनों को चलाकर हादसों का कारण बनते हैं. ऐसे में यातायात विभाग की कोशिश यही है कि छात्र-छात्राओं सहित आमजन को जागरूक किया जाए. जिससे इस माह के तहत जागरूकता पैदा की जा सके .

ABOUT THE AUTHOR

...view details