बूंदी.कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन जारी है. जिसके कारण बाजार बंद होने के चलते निर्धन वर्ग के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार ने सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से गरीब लोगों तक राशन सामग्री और खाने के पैकेट पहुंचा रही है.
इसी को देखते हुए बूंदी में भी सामाजिक संस्थाएं आगे आई है और खाने के पैकेट निर्धन वर्ग के लोगों के पास पहुंचाए जा रहे हैं. वहीं बूंदी नगर परिषद भी खाने के पैकेट वितरित कर रही है और रोज करीब 1000 पैकेट से अधिक खाने के पैकेट बना रही है. बूंदी नगर परिषद के सभी कर्मचारी पार्षद और खुद सभापति महावीर मोदी अपनी टीम के साथ ऐसे निर्धन लोगों के घरों पर पहुंच रहे हैं और वहां उन्हें खाना मुहैया करवा रहे हैं.