बूंदी.नगर परिषद में कार्यरत एक कार्मिक ने आयुक्त के ऊपर आरोप लगाया है और घर से लापता (Missing From Home After Writing Suicide Note) हो गया है. उसके घर पर एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसकी बुनियाद पर उसकी पत्नी ने आयुक्त के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है. पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है.
आयुक्त के कारण मां और भाई को खोया
गायब हुए युवक ने अनावश्यक रूप से आयुक्त पर तंग करने का आरोप (Allegation Of Unnecessarily Harassing) लगाया है. साथ ही उसने आरोप लगाया है कि आयुक्त की गलती के चलते ही उसने अपनी मां और भाई को भी खो दिया है. उसने आयुक्त के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी इसमें घसीटा है.
यह भी पढ़ें - Rajasthan Education Department: प्रतिनियुक्ति रद्द, शिक्षक-कर्मचारियों को 21 दिसंबर तक का Ultimatum!
कनिष्ठ लिपिक कमल खटाना ने लिखे गए सुसाइड नोट (Suicide Note Of Clerk Kamal Khatana) में कहा कि मैं क्षमा चाहता हूं मुझे कोई नहीं ढूंढे मेरी जिंदगी में जीना है या मरना है इसका आकलन में नहीं कर पा रहा हूं, पर मैं इस माहौल में नहीं रह सकता. मैं कौन हूं मेरा वजूद क्या है यह मुझे भी पता नहीं है. मैं आजाद भारत देश का नागरिक हूं.
यह भी पढ़ें - Farmers Called Off Their Strike: आज होगी किसानों की घर वापसी, बॉर्डर से हटने लगे बैरिकेड्स
गुमशुदा की तलाश जारी
सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी सहदेव मीणा ने ईटीवी भारत को बताया कि उनकी पत्नी की ओर से गुमशुदगी की रिपोर्ट (Missing Report From Wife) दी गई है. गुमशुदगी के क्या कारण है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है और गुमशुदा कनिष्ठ लिपिक कमल खटाना की तलाश जारी है. गौरतलब है नगर परिषद के आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया की कार्यशैली को लेकर नगर परिषद में कई बार गतिरोध पैदा हो चुका है. नगर परिषद के कर्मचारियों से अशोभनीय व्यवहार करने के आरोप (Allegations Of Indecent Behavior Towards Employees) उन पर कई बार लग चुके हैं.