राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में भी क्रिसमस की धूम, गिरजाघरों में विशेष प्राथनाएं, सांता क्लॉज ने दिए गिफ्ट - गिरजाघरों में विशेष प्राथनाएं

छोटी काशी के गिरजाघरों में क्रिसमस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. बूंदी के गिरजाघरों में सुबह से ही सभी की खुशहाली के लिए विशेष प्रार्थना की गई. क्रिसमिस ट्री सजे और सांता क्लॉज ने बच्चों को कई आकर्षक उपहार बांटे.

Christmas Celebration in Bundi, Santa giving gifts, क्रिसमस की धूम
बूंदी में क्रिसमस की धूम

By

Published : Dec 25, 2019, 4:55 PM IST

बूंदी.छोटीकाशी के गिरजाघरों में प्रभु यीशु के जन्म के गीत गूंजे. चारों ओर हैप्पी क्रिसमस की गूंज सुनाई पड़ी. क्रिसमिस ट्री सजे और सांता ने बच्चों को कई आकर्षक उपहार बांटे. साथ ही शहर के सभी प्रमुख चर्च में सुबह से ही काफी चहल-पहल दिखाई पड़ी. बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी प्रार्थना स्थलों पर पहुंचे. उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई भी दी .

बूंदी में क्रिसमस की धूम

पढ़ें: क्रिसमस की खुशियों में डूबा मसीह समाज, एक-दूसरे को बधाई का सिलसिला

शहर के होटलों में भी क्रिसमस की धूम देखी गई. विदेशी पर्यटकों के परिवारों ने यहां केक काटे. शहर में जगह-जगह सांता क्लॉज ने बच्चों को गिफ्ट और चॉकलेट दिया. बच्चे सांता क्लॉज को देखकर काफी खुश होते नजर आए. बच्चों ने सांता के साथ डांस और मस्ती भी की.

पढ़ें: जयपुर में कैंसर पीड़ित बच्चों ने मनाया क्रिसमस, चित्तौड़गढ़ में भी सेलीब्रेशन

शहर के इमानुएल बिलवर्च चर्च में भी विशेष प्रार्थना आयोजित की गई. यहां पर सेलीब्रेट कर रहे ऐलेन ने बताया, कि पिछले सात दिनों से क्रिसमस का उत्साह है. गिरजाघरों में विशेष सजावट की गई और शहर की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई. मिठाई बांटकर प्रभु यीशु का संदेश आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. बता दें, कि ईसाई धर्म को मानने वाले ईसा मसीह को ईश्वर की संतान मानते हैं . उनका मानना है, कि प्रभु यीशु इस दुनिया में लोगों को सही रास्ता दिखाने के लिए आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details