राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः छोटी काशी में छठ पूजा की धूम , महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत - Chotikashi Bundi news

छोटीकाशी बूंदी में भी छठ महोत्सव की धूम देखने को मिली.जिले में कुछ परिवार हैं जो छठ माता की पूजा कर रहे हैं और इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.ऐसे में  महिलाओं ने माता के लिए निर्जला व्रत रखा है. जो सुबह सूरज देवता को अर्घ्य देखकर खोला जाएगा.

छोटीकाशी बूंदी खबर,Bundi Chhath Puja

By

Published : Nov 2, 2019, 11:53 PM IST

बूंदी.देश के अधिकांश हिस्सों में छठ पूजा की धूम है. हिंदू पंचांग के अनुसार आस्था का यह पर्व कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. मुख्य रूप से यह पर्व सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है. हिंदू धर्म में मान्यता है कि कोई भी शुभ कार्य और देवी - देवता की पूजा शुभ मुहूर्त में की जाती है. तभी जातक साधक को उसकी साधना का वास्तविक और शुभ फल प्राप्त होता है. इसलिए छठ पूजा का भी अलग ही महत्व है.

छोटी काशी में छठ पूजा की धूम

बूंदी के देवपुरा में भी छठ माता की पूजा की गई जहां पर विभिन्न परिवारों ने इस पूजा में भाग लिया.जहां पर माता की चौकी को पूजा गया. खासतौर पर इस पूजा में टेकुआ प्रसाद चढ़ाया गया. छठ पूजा के दिन शाम को अर्घ्य से पहले सभी लोग अपने घरों में ठेकुआ का प्रसाद पकवान तैयार करते हैं और माता के घाट पर उसे चढ़ाते हैं. फिर उसी समय से निर्जला व्रत शुरू हो जाता है, जो सुबह तक चलता है.

पढ़ेंःबूंदीः रबी की फसल के लिए नहरों में छोड़ा जा रहा पानी

सुमन ने बताया कि छठ मैया की पूजा करने का बड़ा महत्व है वैसे तो यह पूजा नदी और तालाबों के किनारे घाट पर होती है, लेकिन अगर घाट पर एक बार पूजा कर ली जाए तो हमेशा घाट पर ही पूजा करना होता है. वहीं घर में माता का घाट बनाया जाता है. जहां पर छठ मैया की पूजा कर सभी महिलाओं ने व्रत रखकर माता को खुश करने के प्रयास कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details