बूंदी. केन्द्र सरकार रेलवे को लेकर काफी सजग नजर आ रही है. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्थाएं हो या साफ-सफाई का काम, सब पर ध्यान दिया जा रहा है. इसी के तहत प्रदेश के हाड़ौती क्षेत्र में केंद्रीय टीम ने निरीक्षण कर रेलवे स्टेशन पर मौजूद सफाई व्यवस्थाओं के इंतजामों पर गौर किया. जहां उन्होंने पहले बारां रेलवे स्टेशन पर और फिर बूंदी रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
हाड़ौती में स्वच्छता में नम्बर वन बूंदी रेलवे स्टेशन बता दें कि बूंदी रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं के नाम पर एक बड़ी रकम खर्च की जाएगी जो तीन करोड़ बताई जा रही है. यह पैसा बिल्डिंग की मरम्मत, आकर्षण, रंग रोशन, टाइल्स लगाने, स्टाफ क्वार्टरों पर रंग करवाने, रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई, पार्क व खेल मैदान के लिए विकास कार्य में खर्च होंगे.
दरअसल, केंद्रीय पैसेंजर कमेटी के सदस्यों ने बूंदी रेलवे स्टेशन का दौरा किया और यात्रियों से बात की, साथ ही सुविधा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. इस दौरान केंद्रीय टीम ने बूंदी रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई की तारीफ करते हुए बूंदी रेलवे स्टेशन को हाड़ौती क्षेत्र में साफ-सफाई के लिए नंबर वन बताया है.
बारां का दौरा कर बाद में टीम बूंदी पहुंची. टीम आने से पहले रेलवे स्टेशन अधिकारियों ने साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर ली थी. टीम ने रेल अधिकारियों से बूंदी के पर्यटन स्थलों को लेकर भी चर्चा की. यात्रियों ने टीम को बताया कि रेलगाड़ी में सवार यात्री भेड़-बकरियों की तरह बैठे रहते है. रेलगाड़ियों में अधिक डिब्बे लगाए जाएं तो परेशानी दूर हो सकती है. सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश, एडीआरएम विनीत पांडे और बूंदी रेलवे सदन के अध्यक्ष अजय कुमार यादव साथ रहे.
पढ़ें: RCA अध्यक्ष वैभव ने शुरू की 'बैटिंग', कहा - प्रदेश में जोनवार होंगे क्रिकेट टूर्नामेंट, जोधपुर में अंतरराष्ट्रीय मैच भी करवाएंगे
हालांकि, बूंदी रेलवे स्टेशन पर चित्तौड़ से नीमच जाने के लिए सीधे ट्रेन है, लेकिन अन्य जगहों पर काफी लंबे समय से नई लाइन जोड़ने और ट्रेनों की सुविधा बढ़ाने की मांग यहां के लोग करते हुए आए हैं. टीम में शामिल रेशमा खान, रांची से जीएस शेट्ठी, जम्मू से सुरेंद्र भगत ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रयास से 5 सालों में रेलवे में काफी सुधार किया गया है और रेलवे दोगुनी गति से काम कर रहा है जो कमियां हैं उनको सुधारा जा रहा है. इस पूरे दौरे के दौरान केन्द्रीय टीम सफाई व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्ट नजर आई.