बूंदी.जिले के मातृ एवं शिशु अस्पताल की एसएनसीयू वार्ड में 10 बच्चों की मौत के बाद रविवार को असामयिक 7 माह के एक बच्चे की वजन कम होने से मौत हो गई. बता दें कि बच्चा पिछले 3 दिनों से वेंटिलेटर पर था. जिसने रविवार को दम तोड़ दिया.
केंद्रीय स्वास्थ्य दल की टीम दौरे पर
10 बच्चों की मौत के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य दल की दो सदस्य टीम मातृ एवं शिशु अस्पताल में दौरा करने के लिए पहुंची. जहां उन्होंने एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान एसएनसीयू वार्ड के अंदर टीम ने वॉर्मर, ऑक्सीजन सहित हीट वॉर्मर को जांचा और हीट वॉर्मर में मॉनिटर नहीं लगे होने की बात सामने आई. करीब 2 घंटे तक केंद्रीय स्वास्थ्य दल के 2 सदस्य टीम ने अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में रहकर वहां की कार्यप्रणाली की जांच की और बच्चों की मौत की जानकारी ली.