राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः 10 बच्चों की मौत के बाद एक और नवजात ने तोड़ा दम, केंद्रीय स्वास्थ्य टीम पहुंची अस्पताल - bundi hospital

बूंदी के मातृ एवं शिशु अस्पताल की एसएनसीयू वार्ड में रविवार को एक बच्चे की वजन कम होने से मौत हो गई. इसी सिलसिले में केन्द्रीय स्वास्थ्य दल की टीम ने अस्पताल का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जब इस मामले में अस्पताल के अधीक्षक केसी मीणा से पूछा गया तो उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया.

बूंदी अस्पताल केंद्रीय स्वास्थ्य टीम दौरा,  Bundi news
बूंदीः 10 बच्चों की मौत के बाद एक और नवजात ने तोड़ा दम,

By

Published : Jan 5, 2020, 6:47 PM IST

बूंदी.जिले के मातृ एवं शिशु अस्पताल की एसएनसीयू वार्ड में 10 बच्चों की मौत के बाद रविवार को असामयिक 7 माह के एक बच्चे की वजन कम होने से मौत हो गई. बता दें कि बच्चा पिछले 3 दिनों से वेंटिलेटर पर था. जिसने रविवार को दम तोड़ दिया.

बूंदीः 10 बच्चों की मौत के बाद एक और नवजात ने तोड़ा दम

केंद्रीय स्वास्थ्य दल की टीम दौरे पर

10 बच्चों की मौत के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य दल की दो सदस्य टीम मातृ एवं शिशु अस्पताल में दौरा करने के लिए पहुंची. जहां उन्होंने एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान एसएनसीयू वार्ड के अंदर टीम ने वॉर्मर, ऑक्सीजन सहित हीट वॉर्मर को जांचा और हीट वॉर्मर में मॉनिटर नहीं लगे होने की बात सामने आई. करीब 2 घंटे तक केंद्रीय स्वास्थ्य दल के 2 सदस्य टीम ने अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में रहकर वहां की कार्यप्रणाली की जांच की और बच्चों की मौत की जानकारी ली.

पढ़े: अजमेर: घर के टैंकर में ही तैरता मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की टीम से मिलने की कोशिश

बीजेपी कार्यकर्ता केंद्रीय स्वास्थ्य दल टीम की से मिलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन स्वास्थ्य दल की टीम अस्पताल के पीछे के दरवाजे से रवाना हो गई. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य दल की टीम ने इस मामले पर कुछ बयान देने पर मना कर दिया. साथ ही कहा की इस मामले की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अस्पताल अधीक्षक केसी मीणा ने इस मामले में अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं और वह खुलकर मीडिया के सामने नहीं आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details