नैनवां (बूंदी).जिले के देई थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. महिला ने घटना को लेकर देई थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.
पढ़ें- दौसा: पुलिस की कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप, जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त
पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
बुजुर्ग महिला का कहना है कि आरोपी उसके साथ आए आए दिन मारपीट करते हैं, जिससे पूरा परिवार परेशान है और न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है. पीड़िता का आरोप है कि घटना के बाद उसने देई थाना में मामला दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद पीड़िता ने जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.
बुजुर्ग महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट पुलिस ने मारपीट किए जाने की बात से किया इनकार
वहीं, थाना प्रभारी मुकेश यादव ने डायन बताकर मारपीट किए जाने की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर आपसी कहासुनी हुई है. मुकेश यादव ने कहा कि पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही पुलिस ने मारपीट के मद्देनजर एहतियात के तौर पर दोनों पक्षों को पाबंद भी किया है.
डर के साए में जीने को मजबूर परिवार
बुजुर्ग महिला का कहना है कि दबंगों की ओर से घर में घुसकर मारपीट करने और जिंदा जलाने की धमकी दी जाती है. इन धमकियों से परिवार इतना डरा हुआ है कि वे घर से जरूरी काम के लिए भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. पीड़िता का कहना है कि आरोपियों का एक बहुत बड़ा गुट है, जो उसी मोहल्ले में रहता है. पीड़िता ने एसपी और जिला कलेक्टर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.