बूंदी.तालेड़ा थाना इलाके के बरूंधन फोरलेन पर दर्दनाक हादसा का सामने आया है. यहां पर कोटा की तरफ से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में कार चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, 3 कार सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना मिलने पर तालेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तालेड़ा अस्पताल एंबुलेंस की सहायता से पहुंचाया.
जहां तीनों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें कोटा रैफर कर कर दिया गया है. सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र दीक्षित ने बताया कि कोटा के चंबल गार्डन निवासी कोटा से कार में सवार होकर अजमेर सरवाड शरीफ में दर्शन करने जा रहे थे. तभी वह बरूंधन चौराहे पर पहुंचे, तो यहां उनकी कार अनियंत्रित हो गई और ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में कार सवार रियाज मोहम्मद की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, अन्य तीन जने गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनका कोटा अस्पताल में इलाज जारी है.