केशवरायपाटन (बूंदी).केशवरायपाटन थाना क्षेत्र के कोटा-दौसा स्टेट मेगा हाइवे पर गामछ रेलवे ओवर ब्रिज पर मंगलवार तड़के घने कोहरे के चलते कोटा की ओर से केशवरायपाटन की ओर आ रही एक कार अनिंयत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिससे कार चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार मौसम में आये परिवर्तन से अब सर्दी बढ़ने लगी है. वही इसके साथ ही सुबह के समय घना कोहरा छाने लगा है. कोहरे के चलते वाहन चालकों को तोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ रही है. केशवरायपाटन थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे कोटा-दौसा स्टेट मेगा हाईवे पर स्थित गामछ रेलवे ओवर ब्रिज पर मंगलवार तड़के घने कोहरे की वजह से कोटा की ओर से आरही एक कार अनिंयत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिससे कार चालक युवक की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि कोटा निवासी कमल शर्मा केशवरायपाटन में कैटरिंग का काम करता था. जो रात्रि को साढ़े ग्यारह बजे श्रमिक लेकर कोटा पहुंचा एवं श्रमिकों को छोड़कर वापस केशवरायपाटन आ रहा था. इस दौरान नार्दन बाईपास के पास आते समय कोहरे के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिससे चालक शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- ध्यान दें! प्रदेश के कई जिलों में कोहरे ने दी दस्तक, हल्की-फुल्की बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से मृतक के शव को निकालकर राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय केशवराय पाटन पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस ने धारा 174 सीआरपीसी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जवान पुत्र की मौत से परिजन बिलख पड़े. शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया.