बूंदी. देशभर में अलग-अलग स्थानों पर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विवाद जारी है. कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन भी हो रहे हैं. बूंदी में भी मुस्लिम समाज की ओर से इस कानून का विरोध किया गया और आज बड़ी संख्या में समाज के लोग शहर भर में प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. यहां बाईपास स्थित मदीना मस्जिद से समाज के लोग एकत्रित हुए और इस कानून के विरोध में नारेबाजी करते हुए जुलूस का कारवां शहर की ओर बढ़ा. जो बाईपास होते हुए केएन सिंह चौराह, कोटा रोड, इंदिरा मार्केट, अहिंसा सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा.
जहां पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा इस एक्ट के बारे में विरोध के रूप में अपने भाषण दिए गए और एक आवाज में सीएए का विरोध किया. इसके बाद यहां से शहर काजी की अगुवाई में डेलिगेशन जिला कलेक्टर से मिलने पहुंचा. जहां पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया और मांग की गई कि इस कानून को जल्द से जल्द रिजेक्ट किया जाए.
यह भी पढ़ें : CAA पर धारीवाल का गीत के जरिए तंज, गुनगुनाया- चिंगारी कोई भड़के तो सावन उसे बुझाए और जो सावन आग लगाए तो उसे कौन बुझाए