राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क, व्यापारिक संगठनों ने जनता कर्फ्यू का किया समर्थन - coronavirus news

बूंदी में कोरोना वायरस से बचने के लिए जिला प्रशासन ने सभी व्यापारिक संगठन और सामाजिक संगठनों की बैठक लेकर जनता कर्फ्यू के लिए समर्थन मांगा है. यहां पर व्यापारियों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए प्रशासन से हाथ से हाथ मिला कर कार्य करने का आश्वासन दिया है.

Bundi supported public curfew, कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क
कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क

By

Published : Mar 21, 2020, 10:04 PM IST

बूंदी. जिले में आमजन को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में शनिवार को बूंदी जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर मुरलीधर प्रतिहार ने व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और संगठनों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क

बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा है कि जिले में सभी लोगों को सैनिटाइज करने के लिए हर स्तर पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि व्यापारिक संगठन और समाजसेवी संस्थाओं की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका है. आम आदमी सीधे संपर्क में आते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में किसी प्रकार की समस्या आने पर व्यापारी संगठन आवश्यक सेवाओं को स्वच्छ रखने के लिए तैयार रहे.

उन्होंने कहा कि कालाबाजारी किसी भी सूरत में नहीं हो इसकी भी सभी मिलकर सुनिश्चिता तय करें. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग और कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाएं बाधित नहीं होगी. उन्होंने निर्देश दिए कि रविवार को नगर परिषद द्वारा पूरे शहर में साफ-सफाई करवाई जाएगी.

पढ़ें- भरतपुरः कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रशासन तैयार

इस दिन जनता कर्फ्यू होने से आसानी रहेगी. साथ ही सफाई में लगे कर्मचारियों की पहचान रहे ऐसी व्यवस्था की जाए. उन्होंने भरोसा दिलाया कि व्यापार संगठनों द्वारा किए गए सुझाव को अमल में लाया जाएगा. व्यापारियों ने बूंदी जिला कलेक्टर को आश्वस्त किया है कि जनता कर्फ्यू का वह पूरा समर्थन करेंगे और आवश्यक प्रतिष्ठानों को ही खुला रखेंगे. बाकी अन्य प्रतिष्ठानों को पूरी तरह से बंद रखेंगे. साथ में प्रशासन को व्यापारियों ने समर्थन दिया है कि वह जब भी कर्फ्यू लगाने की स्थिति में आदेश जारी करेंगे. व्यापारिक संगठन उनका समर्थन करेंगे.

जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना ने कहा कि व्यापारिक वर्ग विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधि और आमजन उनके आसपास में बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की जानकारी बूंदी पुलिस कंट्रोल रूम, जिला स्तरीय नियंत्रक कक्ष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नियंत्रक कक्ष में संबंध व्यक्ति की सूचना देने पर तुरंत स्क्रिनिग करवाई जा सके. उन्होंने कहा कि हम सबका महत्वपूर्ण दायित्व है कि हम इस महामारी में एक साथ खड़े होकर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि अफवाह वाले पर पुलिस कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- भरतपुर में कोरोना संदिग्ध के मिलने से मचा हड़कंप, देर रात जांच के बाद विदेशी महिला को छोड़ा

मीडिया से बातचीत करते हुए जिला कलेक्टर मुरलीधर प्रतिहार ने कहा है कि कोरोना से बचने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सर्तक है. बूंदी जिले में बाहर से आए 3 मरीजों को आइसोलेट किया गया है. जिनकी रिपोर्ट बाहर भेज दी गई है. रिपोर्ट पॉजिटिव या नेगेटिव आने पर ही कार्रवाई की जाएगी. लेकिन बूंदी जिले के अस्पताल में उन्हें लगातार चिकित्सीय मॉनिटरिंग में रखा गया है. अभी तक बूंदी जिले में कोई भी कोरोनावायरस का पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है जो कि अपने आप में राहत भरी खबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details