केशवराय पाटन (बूंदी). कोटा से भांजी का मायरा लेकर सवाईमाधोपुर जा रहे सवारियों से भरी बस नदी में गिर गई. इस हादसे में 24 लोगों की मौत की पुष्टि स्थानीय प्रशासन ने की है.
जानकारी के मुताबिक बस में करीब 28 लोग सवार थे जिनमें से 5 लोगों को बचा लिया गया है. उधर, बस के नदी में गिरने की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
फिलहाल, राहत बचाव कार्य जारी है. शुरुआती रूप से मिल रही जानकारी में बताया जा रहा है कि यह हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण होना बताया जा रहा है. कोटा का एक परिवार मायरा लेकर सवाई माधोपुर बस से जा रहा था. इस दौरान ड्राइवर की गलती से हादसा हुआ और बस मेज नदी में गिर गई. जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई. मृतकों के शवों को नदी से निकाल लिया गया है.