राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी हादसा : मायरा लेकर जा रहे लोगों से भरी बस नदी में गिरी, 24 लोगों की मौत की पुष्टि - बूंदी मायरा हादसा

राजस्थान के बूंदी जिले के केशवरायपाटन इलाके में मायरा लेकर जा रहे लोगों से भरी बस नदी में गिर गई. इस हादसे में 24 लोगों की मौत की पुष्टि स्थानीय प्रशासन ने कर दी है. वहीं, करीब कुछ लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. प्रशासन की मानें तो आंकड़े बढ़ सकते हैं.

bus falls in river bundi, bundi news, bundi bus falls into river, बस नदी में गिरी
मायरा लेकर जा रहे लोगों से भरी बस पलटी

By

Published : Feb 26, 2020, 10:55 AM IST

Updated : Feb 26, 2020, 5:35 PM IST

केशवराय पाटन (बूंदी). कोटा से भांजी का मायरा लेकर सवाईमाधोपुर जा रहे सवारियों से भरी बस नदी में गिर गई. इस हादसे में 24 लोगों की मौत की पुष्टि स्थानीय प्रशासन ने की है.

मायरा लेकर जा रहे लोगों से भरी बस पलटी

जानकारी के मुताबिक बस में करीब 28 लोग सवार थे जिनमें से 5 लोगों को बचा लिया गया है. उधर, बस के नदी में गिरने की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

मृतकों के नाम

फिलहाल, राहत बचाव कार्य जारी है. शुरुआती रूप से मिल रही जानकारी में बताया जा रहा है कि यह हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण होना बताया जा रहा है. कोटा का एक परिवार मायरा लेकर सवाई माधोपुर बस से जा रहा था. इस दौरान ड्राइवर की गलती से हादसा हुआ और बस मेज नदी में गिर गई. जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई. मृतकों के शवों को नदी से निकाल लिया गया है.

यह भी पढे़ं-बूंदी हादसे के घायलों का एमबीएस अस्पताल में इलाज शुरू, जिला कलेक्टर ने लिया घायलों का हालचाल

5 लोगों को गोताखोर और पुलिस की टीम ने बेहोशी की हालत में नदी से बाहर निकाला है, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. वहीं, घटना की सूचना के बाद लाखेरी एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत बचाव कार्य जारी है.

इस हादसे को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है.

Last Updated : Feb 26, 2020, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details