बूंदी.केंद्र सरकार द्वारा रेलवे के निजीकरण के लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. यहां जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जुलूस के रूप में पहुंचे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही रेलवे का निजीकरण नहीं करने और पेट्रोल डीजल के दाम कम करने की मांग की.
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विजय सिंह राजू मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने कहा कि आज भारत देश कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. भारत में 70% जनता जो गरीब परिवार के रूप में निवास करती है. भारत के प्रधानमंत्री भारतीय रेलवे का निजीकरण कर निजी हाथों में सौंपने का निर्णय लिया है जो कि एक शर्मनाक निर्णय है. इसे जनता के ऊपर डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाकर बेरोजगारी को बढ़ाने का सीधा हमला है.