राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदान जारी

बूंदी में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान जारी है. वहीं जिले के तीन कॉलेजों में सुरक्षा पहरे के बीच मतदान जारी है. मतदान में छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. यहां पर विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधि आने वाले छात्रों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

,छात्र संघ चुनाव जारी, सुरक्षा के तहत मतदान, कैंपस चुनाव 2019,

By

Published : Aug 27, 2019, 12:12 PM IST

बूंदी.क्षेत्र के पीजी कॉलेज, कन्या महाविद्यालय और नैनवा के बीएचएआरएम कॉलेज के छात्र संघ चुनाव पर मतदान जारी है. यहां पर सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक मतदान होंगे. वहीं पीजी कॉलेज के मुख्य छात्र संगठनों के छात्र प्रत्याशियों ने कॉलेज के बाहर डेरा लगाया हुआ है और आने वाले छात्रों को मतदान की अपील कर रहे हैं. वहीं कॉलेज प्रशासन की ओर से 10 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर करीब 6 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए करीब 5 सौ से अधिक पुलिसकर्मियों को मतदान के लिए तैनात किया गया है.

छात्र संघ चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा पहरे में मतदान जारी

वहीं कोटा रोड रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. यहां सर्किट हाउस से लेकर देवपुरा तक रोड को डायवर्ट किया गया है. पुलिस लाइन से भी रास्ते को डिवाइड किया गया है. वहीं 2010 से 2018-19 तक एक बार भी एनएसयूआई पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के दौरान अध्यक्ष नहीं बना पाई है.

यह भी पढ़ेंः बूंदी में पर्यटन को लगेंगे चार चांद...फिर शुरू होगी जैतसागर और नवल सागर झील में बोटिंग

अब यहां पर पुरजोर तरीके से एनएचआई के प्रत्याशी की ओर से प्रचार किया जा रहा है और ग्रामीण छात्रों एबीवीपी में बराबर की टक्कर है. नामांकन वापसी के दौरान एबीवीपी और ग्रामीण छात्र संगठन के प्रत्याशियों का नामांकन खारिज हो गया था. यहां पैनल में से ही दूसरे अध्यक्ष को चुना गया. ऐसा में ग्रामीण छात्र संगठन-एनएसयूआई के बीच सीधी टक्कर है. वहीं कन्या महाविद्यालय में भी को प्रत्याशी खड़े नहीं होने के चलते यहां पर एबीवीपी की छात्रा डोली कवर निर्विरोध निर्वाचित होने के पूरे आसार हैं. वहीं नैनवा के कॉलेज में भी एबीवीपी एवं ग्रामीण छात्र संगठन में त्रिकोणीय मुकाबला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details