बूंदी.राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़ा, 3 मई तक लगाया हुआ है. ऐसे में बूंदी में शादी के सीजन में कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की मांग की जा रही है. यहां संयुक्त व्यापार संघ बूंदी के बैनर तले करीब 26 व्यापारिक संगठनों ने एक साथ मिलकर बूंदी जिला कलेक्टर से कुछ समय के लिए उनकी प्रतिष्ठानों को खोलने की मांग की है.
ज्ञापन में बताया गया है कि वर्तमान समय में राजस्थान सरकार की ओर से अनुशासन पखवाड़े के तहत लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन 30 फीसदी व्यापार यथावत चल रहे हैं. वहीं, जो कुछ व्यापारी ईमानदारी से राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना कर रहे हैं उनके साथ उनके परिवार और उनके साथ जुड़े हुए लेबर को पालने से संबंधित रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में राज्य सरकार ने कोविड 19 के जन अनुशासन पखवाड़ा आदेश अनुसार जो गाइडलाइन जारी की है, उसमें राज्य सरकार ने जिला मजिस्ट्रेट को एक आदेश की संख्या 27 में जारी किया है की जिला कलेक्टर और पुलिस आयुक्त की ओर से स्थाई आवश्यकता के अनुसार लगाए गए प्रतिबंध में शिथिलता प्रदान की जा सकती है.