बूंदी. जिले के इंदरगढ थाना क्षेत्र के बालापुरा गांव मे पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर दी वही मृतक के बेटा घायल हो गया. जब गिरधारी रैबारी व उसका पुत्र श्रवण बाइक से इंदरगढ आ रहे थे. इसी बीच रास्ते मे घात लगाकर बैठे सात आठ लोगों ने दोनो पर गंडासे कुल्हाड़ी और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिसमें गिरधारी के गंभीर चोटें आई थी. उसे कोटा रैफर किया गया था परन्तु रास्ते मे उसकी मौत हो गयी. बाद मे इंदरगढ पुलिस ने शव का लाखेरी अस्पताल की मोर्चरी मे पोस्टमार्टम करवाया. फिलहाल हत्या के पीछे दोनो पक्षों मे तीन साल से चल रही रंजिश को मुख्य कारण माना जा रहा है. इससे पहले भी दोनो पक्षों मे गंभीर मारपीट की घटना हो चुकी है.
पढ़ें- चलती कार बनी आग का गोला, मुश्किल से बची महिलाएं और बच्चों की जान