बूंदी. जिले के माटुंदा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पिछले 5 वर्षों से अंग्रेजी विषय पढ़ा रहे हैं शिक्षक हेमराज का तबादला दूसरी जगह होने से स्कूल के विद्यार्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर से मांग की है कि पिछले 5 वर्षों से अंग्रेजी के शिक्षक हेमराज वर्मा काफी अच्छा पढ़ा रहे थे. जिसके फलस्वरुप विद्यालय में अंग्रेजी विषय का परिणाम अच्छा आने लगा और परिणाम काफी हद तक बेहतर हो गया था. वहीं बताय जा रहा है कि शिक्षक हेमराज का तबादला चित्तौड़गढ़ जिले के स्कूल में किया गया है.
वहीं शिक्षक के अध्यापन कार्य से सभी विद्यार्थियों के अभिभावक भी खुश थे. उनके विद्यालय में आने से अनुशासन में भी काफी वृद्धि हुई थी. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि जल्द से जल्द अंग्रेजी के शिक्षक को वापस से स्कूल में लगाया जाए. ताकि स्कूल की व्यवस्था सही रुप से संचालित होती रहे.