बूंदी. शहर के कोतवाली थाने में तैनात एसआई रमेश चंद को पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर सस्पेंड कर दिया. उक्त मामले को लेकर भाजयुमो के पूर्व शहर अध्यक्ष तुषार पारीक ने पुलिस अधीक्षक जय यादव को पत्र लिखकर व फोन पर एसआई रमेश चंद के दुर्व्यवहार की जानकारी दी थी. ऐसे में तुरंत प्रभाव से राजकीय सेवा में ड्यूटी पर तैनात एसआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे निलंबित की मांग की गई. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई रमेश चंद्र को सस्पेंड कर दिया.
भाजयुमो के पूर्व शहर अध्यक्ष तुषार पारीक ने बताया, ''वो शनिवार को अपने मित्र लोकेश रेगर के साथ एक मामले की शिकायत के लिए थाने पहुंचे थे. इस दौरान थाने में मौजूद एसआई रमेश चंद्र से उन्होंने अपना परिचय दिया, जिससे वो एकदम से नाराज हो गए और अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगे. इसी दौरान एसआई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी अपशब्द का प्रयोग किया.''