राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीएम की अपील पर जगमगाया बूंदी, किसी ने जलाए दीप...तो किसी ने टॉर्च - bundi news

बूंदी में भी एकता की 'दिवाली' मनाई गई. यहां पर शहर और जिले में लोगों ने चौराहों पर और अपने घरों पर टॉर्च और दिए जलाए. इस दौरान पुलिस जवानों ने भी अपनी ड्यूटी के दौरान चौराहों पर दिए जलाकर एकता के नारे लगाए.

बूंदी न्यूज, bundi news
बूंदी में मनाई गई एकता की दिवाली

By

Published : Apr 5, 2020, 11:41 PM IST

बूंदी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का क्रेज बूंदी में भी काफी देखा गया. यहां पर युवाओं और महिलाओं ने जमकर अपनी छतों पर दीए जलाएं. कई जगह पर लोगों ने मोबाइल की टॉर्च जलाई तो कुछ जगहों पर लोगों ने मोमबत्तियां भी जलाई है.

शहर की विभिन्न कॉलेजों में नमो और भारत के नक्शे के साथ लोगों ने दिए जलाएं. यही नहीं पुलिस वालों ने भी एकता की दिवाली मनाते हुए शहर में अपनी ड्यूटी पर तैनात होकर चौराहों पर दिए जलाए और एकता का संदेश दिया है.

बूंदी में मनाई गई एकता की दिवाली

इस दौरान लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो अपील की गई है हम उसके साथ हैं और सभी चाहते हैं कि देश कोरोना से जीते उसी उपलक्ष में सभी ने अपने घरों में छतों में दीए जला रहे हैं.

पढ़ें:असंख्य दीप जलाकर देश ने पेश की एकजुटता की मिसाल

यकीनन छोटीकाशी बूंदी की सड़कें और चौराहे एकता की दिवाली में जगमग हो उठी. सभी ने उत्साह के साथ पीएम मोदी की इस अपील को माना पहले लोगों ने थाली और ताली बजाकर एकता का संदेश दिया था, तो दूसरी और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एकता की दिवाली की बात कही थी इस पर लोगों ने फिर से वही एकता दिखा कर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एकजुट होने का संदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details