राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में चिकित्सक को हनीट्रैप में फंसाकर 6.5 लाख हड़पे, पुलिस ने दंपती को किया गिरफ्तार - दुष्कर्म की धमकी देकर हड़पे पैसे

राजस्थान के बूंदी जिले से एक हनीट्रैप केस सामने आया है. घर पर ही झाड़ू पोछा करने वाली एक महिला ने सरकारी चिकित्सक को हनीट्रैप में फंसाया और साढ़े 6 लाख रुपए हड़प लिए. पुलिस ने केस दर्ज कर दंपती को गिरफ्तार कर लिया.

6.5 lakh grabbed by honey trapping doctor bundi
बूंदी में चिकित्सक को हनीट्रैप में फंसाकर 6.5 लाख हड़पे

By

Published : May 20, 2023, 9:42 PM IST

बूंदी में चिकित्सक को हनीट्रैप में फंसाकर 6.5 लाख हड़पे

बूंदी. जिले में सरकारी चिकित्सक को हनीट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है. चिकित्सक के घर पर ही काम करने वाली एक महिला ने उसे हनीट्रैप में फंसा लिया और लाखों रुपए हड़प लिए हैं. इस पूरे घटनाक्रम में महिला का पति भी उसके साथ में शामिल बताया गया है. दूसरी तरफ परेशान होकर चिकित्सक ने आखिर में पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हनीट्रैप में शामिल दंपती को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने करीब डेढ़ साल पहले चिकित्सक को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था. साथ ही उसके बाद दुष्कर्म का आरोप लगाने की बात कहकर लगातार पैसे हड़प रही थी. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार दंपती अभी तक करीब 6.5 लाख रुपए अभी तक हड़प चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःKidnap case in Jodhpur: हनीट्रैप कर 20 लाख की मांगी फिरौती, पुलिस ने महिला सहित दो को किया गिरफ्तार

दुष्कर्म की धमकी देकर हड़पे पैसेःबूंदी कोतवाली के थानाधिकारी सहदेव मीणा ने बताया कि बूंदी के सामान्य चिकित्सालय में कार्यरत डॉ. अनिल गुप्ता ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि सरकारी क्वार्टर में उनके यहां पर झाड़ू पोछा करने के लिए फौरंता गुर्जर नाम की महिला आती थी. जिसने मुझसे करीब 30 हजार रुपए जेवर छुड़ाने के नाम पर मांगे थे. इसके बाद वह डरा धमकाकर बलात्कार का आरोप लगाने की धमकी देने लगी. इसमें उसका पति दुर्गा लाल गुर्जर भी शामिल था. दोनों बीते डेढ़ साल में करीब 6.5 लाख रुपए मुझसे ले चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःHoney Trap Case: जॉब की जरूरत बताकर करती थी दोस्ती, फिर हनी ट्रैप में फंसाकर लूटती थी...आरोपी महिला गिरफ्तार

शिकायत के बाद पुलिस ने बिछाया जालः सीआई सहदेव मीणा ने बताया कि आरोपी फौरंता और दुर्गा लाल पीड़ित डॉ. अनिल गुप्ता को और धमका रहे थे. साथ ही एक लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे. यह भी चिकित्सक ने FIR में बताया था. ऐसे में शनिवार को दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. चिकित्सक के सरकारी क्वार्टर और सर्किट हाउस के पास पुलिस जम गई. जैसे ही दोनों आरोपी मौके पर पहुंचे और डॉक्टर अनिल गुप्ता से पैसे की मांग की उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया.

रिमांड पर लेकर करेंगे रिकवरी के प्रयासः बूंदी कोतवाली के सीआई मीणा ने बताया कि अभी इस मामले में पैसों की किसी तरह की कोई रिकवरी नहीं हुई है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आज इनको एक लाख रुपए लेना था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा. जहां पर इनकी रिमांड मांगी जाएगी. साथ ही पैसे की रिकवरी के लिए भी काम पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details