बूंदी. जिले में सरकारी चिकित्सक को हनीट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है. चिकित्सक के घर पर ही काम करने वाली एक महिला ने उसे हनीट्रैप में फंसा लिया और लाखों रुपए हड़प लिए हैं. इस पूरे घटनाक्रम में महिला का पति भी उसके साथ में शामिल बताया गया है. दूसरी तरफ परेशान होकर चिकित्सक ने आखिर में पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हनीट्रैप में शामिल दंपती को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने करीब डेढ़ साल पहले चिकित्सक को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था. साथ ही उसके बाद दुष्कर्म का आरोप लगाने की बात कहकर लगातार पैसे हड़प रही थी. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार दंपती अभी तक करीब 6.5 लाख रुपए अभी तक हड़प चुके हैं.
ये भी पढ़ेंःKidnap case in Jodhpur: हनीट्रैप कर 20 लाख की मांगी फिरौती, पुलिस ने महिला सहित दो को किया गिरफ्तार
दुष्कर्म की धमकी देकर हड़पे पैसेःबूंदी कोतवाली के थानाधिकारी सहदेव मीणा ने बताया कि बूंदी के सामान्य चिकित्सालय में कार्यरत डॉ. अनिल गुप्ता ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि सरकारी क्वार्टर में उनके यहां पर झाड़ू पोछा करने के लिए फौरंता गुर्जर नाम की महिला आती थी. जिसने मुझसे करीब 30 हजार रुपए जेवर छुड़ाने के नाम पर मांगे थे. इसके बाद वह डरा धमकाकर बलात्कार का आरोप लगाने की धमकी देने लगी. इसमें उसका पति दुर्गा लाल गुर्जर भी शामिल था. दोनों बीते डेढ़ साल में करीब 6.5 लाख रुपए मुझसे ले चुके हैं.