राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jun 15, 2021, 8:02 PM IST

ETV Bharat / state

45 प्लस के वैक्सीनेशन में बूंदी दूसरे स्थान पर...अब तक 381528 लोगों का टीकाकरण

बूंदी शहर वैक्सीनेशन कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है. यहीं वजह है कि राज्य में 45 प्लस के वैक्सीनेशन में बूंदी दूसरे स्थान पर रहा है.

बूंदी न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, bundi news
45+वर्ग के टीकाकरण में बूंदी को 93.6 फीसदी उपलब्धि

बूंदी. जिले में कोविड टीकाकरण अभियान तेज गति से चल रहा है. 45 प्लस वर्ग के टीकाकरण में जिला दूसरे पायदान पर है. जिले में अब तक 3 लाख 81 हजार 528 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया है.

जिला कलक्टर आशीष गुप्ता के निर्देशन में जिले में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. बूंदी में हर केंद्र पर टीकाकरण के लिए लोगों में भरपूर उत्साह नजर आया. युवाओं के साथ साथ महिलाओं ने भी वैक्सीन लगवाई. जिले में वैक्सीन की बर्बादी भी बहुत कम हुई है. यहां वैक्सीन वेस्टेज 2 फीसदी रहा है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पूरे जिले में ग्राम पंचायतों में एवं निकायों में टीकाकरण महाअभियान चलाया गया है. अभियान को सफल बनाने में जनप्रतिनिधियों से लेकर पीईईओ, शिक्षकों, एनएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता, राशन डीलर्स, नेहरू युवा केन्द्र, चिकित्सा विभाग, ग्रामीण पंचायती राज विभाग और हर अधिकारी-कर्मचारियों ने पूरी सक्रियता के साथ काम किया.

पढ़ें:Special: मिलिए उस शख्स से जिसने विधवा महिलाओं की मदद के लिए की सराहनीय पहल

सभी ने घर-घर जाकर वैक्सीनेशन को लेकर भ्रांतियों को दूर करते हुए लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया. डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि 45 प्लस एवं 18 प्लस कि वैक्सीन राज्य स्तर से कम प्राप्त होने के कारण बून्दी वैक्सीनेशन में दूसरे पायदान पर रहा. अन्यथा बून्दी पहले की तरह पहले पायदान पर ही अपनी जगह बनाए रखता.

डॉ त्रिपाठी ने कहा कि टीके को लेकर कर किसी प्रकार का कोई भ्रम न रखें. टीका पूर्णतः सुरक्षित है. कोविड-19 का टीका कोरोना वायरस के गंभीर परिणामों से बचाता है. उन्होंने वैक्सीनेशन के बाद शरीर मे चुम्बकीय प्रभाव को खारिज करते हुए इसे पूरी तरह गलत बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details