बूंदी. जिले में कोविड टीकाकरण अभियान तेज गति से चल रहा है. 45 प्लस वर्ग के टीकाकरण में जिला दूसरे पायदान पर है. जिले में अब तक 3 लाख 81 हजार 528 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया है.
जिला कलक्टर आशीष गुप्ता के निर्देशन में जिले में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. बूंदी में हर केंद्र पर टीकाकरण के लिए लोगों में भरपूर उत्साह नजर आया. युवाओं के साथ साथ महिलाओं ने भी वैक्सीन लगवाई. जिले में वैक्सीन की बर्बादी भी बहुत कम हुई है. यहां वैक्सीन वेस्टेज 2 फीसदी रहा है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पूरे जिले में ग्राम पंचायतों में एवं निकायों में टीकाकरण महाअभियान चलाया गया है. अभियान को सफल बनाने में जनप्रतिनिधियों से लेकर पीईईओ, शिक्षकों, एनएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता, राशन डीलर्स, नेहरू युवा केन्द्र, चिकित्सा विभाग, ग्रामीण पंचायती राज विभाग और हर अधिकारी-कर्मचारियों ने पूरी सक्रियता के साथ काम किया.