बूंदी.जिले में मंगलवार को हुई बारिश के कारण किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा है. यहां पर सुबह से मौसम सुहाना था और दोपहर होते-होते बारिश शुरू हो गई. करीब आधे घंटे हुई बारिश से मौसम में ठंडक महसूस हुई है, लेकिन शहर की कुआरती मंडी में खुले में रखा हुआ किसानों का माल पानी में भीग जाने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है.
बूंदी में बारिश से किसानों को हुआ नुकसान बूंदी कृषि उपज मंडी में जिले भर के किसान धान, सोयाबीन, मक्का की फसल लेकर पहुंच रहे हैं. ऐसे में आवाक ज्यादा होने के चलते खुले में ही किसान माल बेचने के लिए कतारों में लगे हुए हैं. मंगलवार को हुई बारिश के चलते किसानों का खुले में रखा हुआ माल पूरा भीग गया. भीग जाने से किसानों के माल की चमक फीकी पड़ गई. ऐसे में व्यापारियों ने भी इन फसलों के भाव को तोड़ते हुए काफी गिरे हुए दामों में लिया.
पढ़ें-पेयजल योजना में 250 करोड़ से अधिक रकम डकार गए 'साहेब', कैग की रिपोर्ट में खुलासा
किसानों का कहना है कि प्रशासन ने इतनी बड़ी मंडी में टीन शेड की कोई व्यवस्था नहीं की है. हम जब भी आते हैं तो हम खुले में ही अपना माल रखने को मजबूर होते हैं. बेमौसम बारिश के चलते हमारा माल भीग जाता है और भीगने के चलते उसके दाम हमें कम मिलते हैं. किसानों ने बताया कि इस बार हुई बारिश में सबसे ज्यादा नुकसान चना, सोयाबीन की फसल को हुआ है. दाना पूरी तरह से पानी में भीग जाने से मोटा हो गया है और उसके दाम भी कम मिल रहे हैं.
किसानों ने आरोप लगाया है कि जो टीन शेड है, वहां पर व्यापारी अपने माल रख कर कब्जा कर लेते हैं. जबकि उसका हक व्यापारियों की जगह किसानों का है, लेकिन किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है.