बूंदी.अनुशासन पखवाड़े के तहत लगे लॉकडाउन के दौरान प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. यहां पुलिस ने मीरा गेट इलाके में एक बीयर बार पर छापा मारते हुए कार्रवाई की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि इस बीयर बार में लोगों को बैठा कर शराब परोसी जा रही है. इसकी सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने बीयर बार में दबिश दी तो शहर के कई युवा मस्ती के साथ इस संक्रमण भरी बीमारी के दौर में जाम पी रहे थे और मस्ती भरे गाने चल रहे थे.
पुलिस की कार्रवाई हुई तो युवा अपने चेहरे को छुपाते हुए नजर आए और इधर-उधर बगले झांकने लगे, कुछ युवा तो आपस में छुप कर बैठ गए तो कई युवा ऑफिस में खुद को बंद कर बैठ गए. पुलिस की कार्रवाई के बाद बीयर बार में हड़कंप मच गया.
सरकार ने शराब की दुकानों और बीयर बार खोलने के आदेश जरूर दिए हैं लेकिन वहां नियमों की पालना करने की बात भी कही है लेकिन बूंदी के इस बीयर बार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. साथ में कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां भी उड़ाई जा रही थी और युवा बैठे हुए थे जो संक्रमण को न्योता दे रहे थे.