बूंदी. देश में कोरोना महामारी को लेकर लगाए गए लॉकडाउन अवधि के दौरान कोरोना एक्ट की पालना नहीं करने और कानून का मखौल उड़ाकर उल्लंघन करने वालों पर खाकी का डंडा काफी चला. यही कारण है कि बूंदी पुलिस ने बीते 4 माह की अवधि में 20 हजार के करीब अलग-अलग चालान बनाकर 36 लाख 14 हजार 250 का जुर्माना वसूल किया गया है, और 3155 वाहन एमवी एक्ट में जप्त किए हैं.
खास बात यह है कि पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान शहर के दुकानदारों पर भी कार्रवाई की और लाखों रुपए का जुर्माना वसूला. पुलिस विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार वैश्विक कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन अवधि में एक और जहां शासन-प्रशासन आमजन की सुरक्षा को लेकर रात दिन मुस्तैद में जुटा हुआ था. वहीं, कुछ असामाजिक तत्व कानून का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे थे.
कई ने तो कोविड-19 गाइडलाइंस की पालना करने से भी परहेज किया ऐसे में पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती बरती. विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर फेस मास्क नहीं लगाने पर कार्रवाई करते हुए 2800 लोगों पर कार्रवाई की और उनसे 5 लाख 60 हजार का जुर्माना वसूला इसी दौरान पुलिस ने दुकान में मास्क नहीं लगाने वाले पर भी कार्रवाई करते हुए, करीब 70 लोगों पर कार्रवाई की और उनसे 35 हजार का जुर्माना वसूला.
पढ़ें-Special Report: कोरोना ने कुलियों की तोड़ी कमर, कर्जा लेकर घर चलाने पर मजबूर
इसी तरह बूंदी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 57 लोगों पर कार्रवाई की और 11400 रुपए का जुर्माना वसूला. लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 29 लोगों पर कार्रवाई की और 14500 का जुर्माना वसूला. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की और 3697 लोगों पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने 3 लाख 69 हजार 700 रुपए का जुर्माना वसूला है.
बूंदी पुलिस ने लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन करने वाले 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इनमें से धारा-144 का उल्लंघन करने वाले 19 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, और सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वाले 2 लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लॉकडाउन की पालना करवाई है.