राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पायल रोहतगी ने वीडियो जारी कर सोनिया और प्रियंका गांधी पर लगाए आरोप, कहा- कार्रवाई के लिए बना रहे हैं सीएम पर दबाव - बूंदी न्यूज

सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट शेयर करने के मामले में फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी के अहमदाबाद स्थित आवास पर पहुंच कर बूंदी सदर थाना पुलिस ने उनसे पोस्ट के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं, नोटिस मिलने के बाद अभिनेत्री ने एक वीडियो जारी कर कहा कि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की ओर से मुख्यमंत्री गहलोत पर कार्रवाई के लिए दबाव बनाया जा रहा है. पायल रोहतगी ने कहा कि मैं कानूनी प्रकिया का सम्मान करती हूं और मेरा वकील कार्रवाई के लिए तैयार है.

पायल रोहतगी ने फेसबुक पर जारी किया वीडियो, Payal Rohatgi released video on Facebook
पायल रोहतगी ने सोनिया गांधी पर लगाए आरोप

By

Published : Dec 5, 2019, 9:33 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 10:28 PM IST

बूंदी. सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट शेयर करने के मामले में फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी के अहमदाबाद स्थित आवास पर बूंदी सदर थाना पुलिस ने पहुंच कर उनसे इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं, इस मामले में अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस की सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से माफी मांगी है.

साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी पर आरोप लगाया है कि दिल्ली कार्यालय से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर दबाव डालकर मेरे विरुद्ध कार्रवाई कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि उनकी विचारधारा ऐसी नहीं है, उन्होंने ने एक बुक के माध्यम से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.

पायल रोहतगी ने वीडियो जारी कर सोनिया और प्रियंका गांधी पर लगाए आरोप

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर स्वतंत्रता सेनानी पंडित मोतीलाल नेहरू, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को लेकर विवादित पोस्ट शेयर किया था. इस संबंध में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा ने सदर थाना में 10 अक्टूबर को अभिनेत्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया था.

पढ़ें- अभिनेत्री पायल रोहतगी पर मामला दर्ज, नेहरु-इंदिरा पर की अभद्र टिप्पणी

जिसमें जांच करते हुए पुलिस अधिकारी रोहतगी के घर मुंबई पहुंचे. जहां उनके नौकर ने बताया कि पायल अहमदाबाद स्थित आवास पर अपने माता-पिता के पास है. जिसके बाद बूंदी पुलिस ने उनके आवास पहुंच कर उन्हें नोटिस दिया है. वहीं, बूंदी पुलिस के अनुसार इस मामले में पायल की तरफ से जवाब आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.

कार्रवाई के लिए तैयार है मेरा वकील: पायल रोहतगी

नोटिस मिलने के बाद पायल रोहतगी ने वीडियो जारी कर कहा कि उनके पास राजस्थान के अधिकारियों की रिकॉर्डिंग है जिसमें कहा जा रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री पर सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी का कार्रवाई के लिए दबाव है. उन्होंने कहा कि वह कानूनी कार्रवाई का सम्मान करती है और उनका वकील कार्रवाई के लिए तैयार है.

Last Updated : Dec 5, 2019, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details