बूंदी. शहर के कोतवाली थाने में 4 महीने से लापता हुए बूंदी पुलिस के कांस्टेबल अभिषेक शर्मा का सवाई माधोपुर जिले के खंडहरनुमा बोली किले में कंकाल मिला है. यहां पर पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव को जमीन से बाहर निकाला और कांस्टेबल अभिषेक शर्मा के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बताया जा रहा है,कि कांस्टेबल की रिश्ते में लगने वाली साली श्यामा शर्मा और उसके दोस्त नावेद ने कांस्टेबल की हत्या की थी और उसे सवाईमाधोपुर जिले के बोली महल में दफना दिया. बूंदी और बोली की पुलिस ने कांस्टेबल की प्रेमिका और उसके दोस्त की निशानदेही पर जमीन से सड़ा गला शव निकलवाया और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें, कि बूंदी शहर के बिबनवा रोड निवासी कांस्टेबल अभिषेक शर्मा 11 साल पहले बूंदी पुलिस में भर्ती हुआ था. वह पुलिस लाइन में तैनात था और कुछ दिन पहले कोतवाली में रहते हुए अचानक गायब हो गया था. वह घर से 28 अगस्त को यह कहकर निकला था, कि वह ड्यूटी पर जा रहा है, लेकिन ना तो ड्यूटी पर पहुंचा और ना घर लौटा.
पढ़ेंः कोटा: 400 केवी पावर ग्रिड स्टेशन में घुसा 8 फीट लंबा अजगर, पकड़कर जंगल में छोड़ा
परिवार ने तलाशने के बाद 5 सितंबर को कोतवाली में अभिषेक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. रिपोर्ट में अभिषेक के ससुराल पक्ष और उसकी प्रेमिका श्यामा शर्मा को गायब करने का संदेह जताया गया था. श्यामा शर्मा और अभिषेक शर्मा की पत्नी की बुआ की बेटी है. पुलिस जांच में अभिषेक की श्यामा शर्मा के साथ करीबी संबंधों की बात पुख्ता हो गई थी. पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो उसने उसके साथी के साथ मिलकर अभिषेक की हत्या की बात कबूली और पुलिस उनकी निशानदेही पर सवाई माधोपुर जिले के बोली थाने के महल में शव की तलाश में पहुंची. जहां जमीन में शव को दफनाया हुआ था.
वारदात का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह ने बताया, कि इस वारदात में अहम बात यह थी, कि आखिर इन जीजा-साली के बीच संपर्क कहां हुआ. जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले बोली निवासी श्यामा अपनी मामा की बेटी के ससुराल में रहने के लिए बूंदी आई थी. वहां पर आने के कुछ समय बाद ही युवती और उसकी बहन के पति अभिषेक के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. पत्नी को शक होने पर वह अपनी इस बहन बुआ की लड़की को लेकर वहां से पिहर के लिए रवाना हो गई.