राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी पुलिस ने 45 बाइक की जब्त : डाबी थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बाइक चोर लाभचंद - etv bharat rajasthan news

चोरी की मोटर साइकिलें खरीदने वालों से 45 बाइक जब्त की गई हैं. इसमें 2 मोटर साइकिल चोरी की और 43 मोटर साइकिल 102 सीआरपीसी में जब्त की गई हैं. यह कार्रवाई कोटा रेंज में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. डाबी पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी लाभचन्द (43) को गिरफ्तार (Bundi police arrested vehicle thief ) किया है.

Bundi police arrested vehicle thief
Bundi police arrested vehicle thief

By

Published : Dec 10, 2021, 8:24 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 10:31 PM IST

बूंदी. जिला पुलिस अधिक्षक जय यादव की देखरेख में डाबी थाना पुलिस ने वाहन चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Bundi vehicle theft case) को अंजाम दिया है. पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में शातिर चोर को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से मोटर साइकिलों का जखीरा बरामद (45 bikes stolen in Bundi seized) किया है.

चोरी की मोटर साइकिलें खरीदने वालों से 45 बाइक जब्त की गई हैं. इसमें 2 मोटर साइकिल चोरी की और 43 मोटर साइकिल 102 सीआरपीसी में जब्त की गई हैं. यह कार्रवाई कोटा रेंज में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. डाबी पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी लाभचन्द (43) को गिरफ्तार किया है.

चोरी पर अंकुश के लिए गठित की टीमें

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व वारदातों को ट्रैस आउट करने के लिए समस्त थानाधिकारी को थाना स्तर पर टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने के निर्देश दिए गए थे. इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के मार्गदर्शन व वृत्ताधिकारी बून्दी धर्मेन्द्र कुमार शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना डाबी महेश कुमार के नेतृत्व में टीमों का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 45 मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं.

पढ़ें- 4 दिन से बंद था बेटे का फोन, अनहोनी की आशंका पर मां झालावाड़ से कोटा पहुंची...घर में पंखे से झूलता मिला शव

ससुराल से उड़ा ली बाइक

पुलिस ने बताया कि 4 दिसंबर को प्रकाश पुत्र महादेव गुर्जर निवासी थडी थाना डाबी ने रिपोर्ट में बताया कि वह ससुराल खडीपुर गया था. उसके साले मुकेश गुर्जर के मकान के आगे चौक में बाइक खड़ी थी. जिसे रात में अज्ञात चोर चुराकर ले गया. पुलिस थाना क्षेत्र में बाइकों की चोरी पर गंभीर पुलिस अधीक्षक ने थानाधिकारी महेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. ]

सीसीटीवी से जुटाई जानकारी

पुलिस टीम ने मुखबिरों और सीसीटीवी फुटेज, टोल नाकों आदि जगहों से जानकारी एकत्रित की. जांच करने पर पता चला कि सत्यनारायण राठौर निवासी डाबी के बाडे़ में काफी संख्या में बाइकें खड़ी हैं. इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. सत्यनारायण राठौर से पूछने पर पता चला की बाडे़ को लाभचन्द जैन निवासी डाबी को किराए पर दे रखा है. इस बाड़े में खड़ी विभिन्न कम्पनी व मॉडल की 45 बाइकों के बारे में पुलिस ने लाभचन्द पुत्र सुवा लाल से बात की.

लाभचन्द जैन ने पूछताछ में बाइकों को गिरवी रखना बताया. लेकिन इस संबंध में कोई दस्तावेज नहीं मिला. पुलिस पूछताछ में लाभचंद बाइकों को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इस पर पुलिस ने बाइकों को जब्त कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Dec 10, 2021, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details