राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bundi News : 16 साल के बाद पुलिस ने दबोचा, बचने के लिए सीख ली थी गुजराती भाषा...बना ली थी आधार कार्ड - बूंदी में रेप आरोपी गिरफ्तार

16 साल से फरार दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया (rape in Bundi) है. आरोप है कि बूंदी के नैनवां में उसने महिला का अपहरण कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.

rape in Bundi, Rajasthan crime news
बूंदी में रेप आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 26, 2021, 10:09 PM IST

बूंदी.महिला को अगवा कर दुष्कर्म के बाद 16 साल से पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहा आरोपी गिरफ्तार हुआ है. आरोपी रामप्रसाद गुर्जर उर्फ लोडक्या पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी इतना शातिर था कि उसने बचने के लिए गुजराती भाषा सीखने के साथ ही गुजरात राज्य का आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड भी बनवा लिया.

एसपी ने बताया कि 16 साल पहले 1 जून 2005 को नैनवां निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के अपहरण और दुष्कर्म का मामला (Kidnapping and Rape case in Bundi) दर्ज कराया था. जिसमें महिला समेत 4-5 लोगों को आरोपी बनाया गया था. मामले में पुलिस ने ओम प्रकाश गुर्जर, उसकी पत्नी सुशीला गुर्जर एव ममता गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज किया था. मुख्य आरोपी रामप्रसाद के नहीं मिलने पर उस पर रेंज स्तर पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया. आरोपी फरार चल रहा था.

यह भी पढ़ें.Rape with Minor in Kota: नौकर ने मालिक की बेटी के साथ किया था दुष्कर्म, कोर्ट ने दी 10 साल की सजा

इस बीच पुलिस को सूचना मिली की आरोपी गुजरात के सूरत शहर में छुपा हुआ है. इस पर पुलिस टीम गुजरात पहुंची. पुलिस की टीम ने टैक्सी स्टेंड पर पहुंचकर आरोपी के बारे में जानकारी हासिल की. पुलिस ने राजस्थान के मारवाड़ी लोगों से संपर्क (rapist arrested after 16 years in Bundi) किया. इस पर पता चला कि रामप्रसाद पुलिस से बचने के लिए गुजराती बोलने लगा और आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड बना लिया है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी रामप्रसाद गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया.

ऐसे काटी फरारी

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बाताय कि वह मुकदमा दर्ज होने के बाद जयपुर होता हुआ अहमदाबाद चला गया. जहां उसने नारायणपुर एरिया में 2 साल तक मजदूरी की. 2007 में मुंबई चला गया वहां एक रेस्टोरेंट में काम किया और उसके बाद 2 साल में सूरत आ गया. भीलवाड़ा की लड़की से 2009 में शादी कर ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details