बूंदी.जिले की सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 17 लाख रुपये के खाद्य तेल को रास्ते से अपने कब्जे में करने वाले जैसलमेर के इनामी हिस्ट्रीशीटर जसवंत सिंह को जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ 21 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए जैसलमेर में पुलिस ने 2 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
बता दें कि हिस्ट्रीशीटर जसवंत सिंह ने 16 फरवरी 2020 को बूंदी की एक निजी कंपनी द्वारा द्वारा जोधपुर भेजे जा रहे खाद्य तेल से भरे ट्रक को रास्ते से अपने कब्जे में लिया था. ट्रक में 1100 पीपे रखे हुए थे. ऐसे में उसने चालक और परिचालक से मिलीभगत कर लिया था. मामला दर्ज होने के साथ ही पुलिस ने कुछ आरोपियों से खाद्य तेल का कुछ हिस्सा बरामद कर लिया था. अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तार के बाद बाकी खाद्य तेल बरामद किया जाएगा. वहीं, सदर थाना पुलिस को इस मामले में 3 और आरोपियों की तलाश है, जिसके लिए पुलिस टीम जुटी हुई है.
पढ़ें:भीलवाड़ा: कलेक्टर और एसपी ने शहर के इलाकों का लिया जायजा, काटे चालान
सदर थाना प्रभारी शौकत खान ने बताया कि 16 फरवरी 2020 को तेल से भरे ट्रक को रास्ते से अपने कब्जे में लेने वाले आरोपी जसवंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा के निर्देशानुसार सदर थाना पुलिस ने टीम को मुखबिर की सूचना पर जोधपुर भेजा था. वहां आरोपी जसवंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे सदर थाना लाया गया. पूछताछ में आरोपी ने वारदात करना कबूल लिया है.
बूंदी की सदर थाना पुलिस ने इनामी हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार सदर थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पहले ही कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे थोड़े खाद्य तेल की बरामदगी की गई थी. वहीं, इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड भी अब सदर थाना पुलिस की गिरफ्त में है. ये आरोपी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में इसी तरह वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता था.
पढ़ें:Special : अनलॉक के बाद भी लोहा और पेपर उद्योग 'लॉक'...मैन पावर की कमी बड़ी समस्या
पुलिस के मुताबिक आरोपी जसवंत सिंह राजस्थान के अलग-अलग जिलों में गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम देता रहा है. इसी तरह वो खाद्य सामग्रियों के ट्रकों को भी अपने कब्जे में लेता रहा है.