राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचकर्म विशिष्टता केंद्र के चार साल पूरे, 44000 से अधिक रोगियों का किया इलाज - पंचकर्म इलाज

बूंदी के पंचकर्म विशिष्टता केंद्र ने देश में अपनी विशेष पहचान बनाकर 4 वर्षों में 44,000 से अधिक रोगियों को राहत प्रदान की है. केंद्र के 4 वर्ष पूर्ण होने पर बालचंदपाडा में शनिवार से 7 दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया जाएगा.

Bundi Panchakarma vishisthata Center
पंचकर्म विशिष्टता केंद्र के चार साल पूरे

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 16, 2023, 9:15 AM IST

बूंदी. शहर का पंचकर्म विशिष्टता केंद्र अपने 4 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है. पिछले 48 महीनों से वर्तमान स्वरूप में संचालित पंचकर्म विशिष्टता केंद्र में अब तक देश के 11 राज्यों के 44000 से अधिक रोगियों का उपचार किया जा चुका है. मेडिकोट्यूरिज्म के तहत 25 देशों के 252 विदेशी रोगियों का पंचकर्म उपचार भी किया जा चुका है.

पीएमओ और पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुशवाह ने बताया कि आरोग्य समिति और भामाशाहों के सहयोग से पिछले 48 महीनों से देश के 11 राज्यों के 44,000 से अधिक रोगियों का उपचार किया जा चुका है. मेडिकोट्यूरिज्म के तहत 25 देशों के 252 विदेशी रोगियों का पंचकर्म उपचार भी किया जा चुका है. अपनी विशिष्ट सेवाओं और जटिल, जीर्ण और कष्ट साध्य रोगों से पीड़ित रोगियों को प्रभावी और त्वरित राहत प्रदान करने के चलते बूंदी के पंचकर्म विशिष्टता केंद्र ने पूरे देश में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है.

पढ़ें :Health Tips : सर्दियों में आयुर्वेद अनुसार ऐसे रहें फिट, चिकित्सक से जानिए स्वस्थ रहने के लिए हेल्थ टिप्स

पढ़ें :एलर्जिक और धूम्रपान की लत है तो इस मौसम में रहे सतर्क, वरना बढ़ सकती है आपकी परेशानी

आज से शिविर का शुभारंभ : पंचकर्म विशिष्टता केंद्र के 4 वर्ष पूर्ण होने पर बालचंदपाडा स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में शनिवार 16 दिसम्बर को 7 दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया जाएगा. इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ रमेश चंद जैन और आरोग्य समिति के सभी पदाधिकारियों समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details