बूंदी.जिले के डाबी थाना इलाके के थड़ी गांव निवासी विवाहिता ज्ञानी की पत्थर से कुचल कर हत्या का मामला सामने आया था. बूंदी पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. विवाहिता ज्ञानी की हत्या उसके प्रेमी सुतड़ा निवासी चंद्र प्रकाश प्रजापति पुत्र गोपाल जाति प्रजापत ने ही की थी. यह घटना (Married Lady Lover Arrested) चंद्रप्रकाश ने प्यार में धोखा मिलने के चलते ही अंजाम दी है, जिसके बाद नृशंस तरीके से हत्या की गई है.
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने चंद्रप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. बूंदी एसपी जय यादव ने बताया कि इस मामले में चन्द्रप्रकाश के साथ मृतका ज्ञानी डाबी भवानीपुरा में खान पर काम करते थे, उस समय से दोनों में जान पहचान हो गई. उसके बाद से ही फोन पर एक दूसरे से बात करने लगे थे. मृतका के भाई सुरेश के अनुसार यह फोन भी चंद्रप्रकाश ने ही ज्ञानी को दिलाया था.
यहां जानें पूरा मामला :पत्थर से कुचलकर महिला की हत्या, जंगल में मिली लाश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल मीणा ने बताया कि बीते करीब 1 साल से (Bundi Murder Case of Married Lady) दोनों के बीच अच्छे संबंध थे, लेकिन कुछ महीने से संबंधों में खटास आने लगी थी. जिस पर चंद्रप्रकाश ने ही ज्ञानी को घटनास्थल पर बुलाया और वहां पर पत्थर से मारकर हत्या कर दी. आपको बता दें कि थड़ी गांव निवासी 35 वर्षीय ज्ञानी का शव जोगणिया स्टोन के नजदीक रलाव पर मिला था. यह पत्थरों से दबा हुआ था.
इसमें ज्ञानी के भाई सुरेश ने मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसमें बताया था कि मेरी छोटी बहीन ज्ञानीबाई की शादी खेमा भील निवासी बरथु के साथ हुई थी, जिसके दो बच्चे भी हैं. खेमा भील ने 5 साल से ज्ञानी को छोड़ दिया, जिसके बाद वह पीहर में ही रहती है. गजर पर बिना बताएं ज्ञानी 15 दिसम्बर को निकली थी. मेरी बहन की दोस्ती सुतड़ा निवासी चंद्रप्रकाश से थी, उसने मोबाइल भी ज्ञानी को दिलाया था.