बूंदी.नगर परिषद द्वारा शहर के नागर सागर कुंड के इलाके में फुटपाथ से व्यापारियों की दुकानें हटाने को लेकर विवाद गहरा गया. नगर परिषद ने बाजार खुलने से पहले ही यहां लगी हुई फुटपाथ व्यापारियों की ठड़ी को अतिक्रमण दस्ते से हटवा कर नगर परिषद में जब्त करवा दिया. जब व्यापारी सुबह बाजार खोलने के लिए पहुंचे तो उन्हें उनकी गुमटियां हटी दिखी. बाद में पता चला कि नगर परिषद ने यहां अतिक्रमण की कार्रवाई की है.
बूंदी नगर परिषद की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नगर परिषद की इस कार्रवाई के बाद से व्यापारियों ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया और वहीं पर धरना देकर बैठ गए. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर हंगामा बढ़ता देख नगर परिषद आयुक्त को मौके पर बुलाया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारी व्यापारियों ने आयुक्त को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई. हंगामा बढ़ता देख आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया को आना पड़ा.
ये भी पढ़ें:अलवर : करंट की चपेट में आने से आर्मी जवान और उसके दोस्त की मौत...सैनिक सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
ये भी पढ़ें:सैनिक को 'गार्ड ऑफ ऑनर' नहीं मिलने पर भड़के ग्रामीण...सरकार से की ये मांग
व्यापारियों ने सड़क पर जाम लगाकर नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया. सुबह से लेकर शाम तक चले विवाद में कोई हल नहीं निकला और व्यापारी धरने पर बैठ रहे. कई पक्षीय वार्ता नगर परिषद आयुक्त के समक्ष व्यापारियों ने की लेकिन नगर परिषद आयुक्त द्वारा कोर्ट के स्टे का हवाला देते हुए पार्किंग की जगह पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने की बात कहते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया.
क्या कहना है नगर आयुक्त का...
नगर आयुक्त ने कहा है कि जहां पर पार्किंग की जगह है वहां पर किसी ने थड़ी लगाई तो उसे वापस से जब्त कर लिया जाएगा. इस मामले में आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया का कहना है कि मास्टर प्लान के तहत राजस्थान हाईकोर्ट में कुछ वर्षों पहले यहां के व्यापारियों ने रिट लगाई थी कि नागर सागर कुंड के बाहर दुकानों का आवंटन नहीं हो ऐसे में वहां पर कोई गतिविधि भी ना हो इस पर स्टे लगाया गया है. स्टे लगाने के बावजूद भी पार्किंग के स्थान पर लोग फुटपाथ लगाकर बैठे हुए थे. जबकि यहां मौजूद व्यापारियों का कहना है कि नगर परिषद ने मनमानी करके अतिक्रमण हटाया है.