राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया...अब भड़काने का काम कर रही है : डोगरा - अशोक डोगरा की प्रेस वार्ता

केंद्र सरकार के कृषि विधेयकों को लेकर बीजेपी विधायक अशोक डोगरा ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने किसी समय इस विधेयक से संबंधित बिन्दुओं को अपने मेनिफेस्टो में घोषणा की थी. वहीं, आज इसका विरोध कर रही है और किसानों को भड़काया जा रहा है.

bundi news, बूंदी विधायक अशोक डोगरा, bundi MLA ashok dogra, ashok dogra held press conference
कृषि विधेयक को लेकर विधायक डोगरा ने की प्रेस वार्ता

By

Published : Sep 23, 2020, 3:41 PM IST

बूंदी.केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में ही कृषि विधेयकों को लागू किया गया है. इसको लेकर देश में सियासी बवाल मचा हुआ है. कई जगहों पर किसान केंद्र सरकार के इस विधेयक का विरोध भी कर रहे हैं. वहीं, बूंदी बीजेपी विधायक अशोक डोगरा ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

कृषि विधेयक को लेकर विधायक डोगरा ने की पीसी

विधायक डोगरा ने कहा है कि कांग्रेस ने देश में 55 साल तक राज किया. मोदी सरकार ने जो विधेयक लागू किया है, लेकिन कभी भी किसानों के हित में कोई काम नहीं किया. कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में भी कई बार इस विधेयक के बारे में जानकारी दे चुकी है, साथ ही कांग्रेस शासित राज्यों में उन्होंने इसे लागू भी किया है. उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस इस मामले में खुद के वादों से पलट रही है.

विधायक डोगरा ने मोदी सरकार की विधेयक की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने इस विधेयक को लाकर फसलों के दाम बढ़ाने का काम किया है. पहले के दाम देख लीजिए और अभी के दाम इस विधेयक के आने के बाद दोगुने हो गए हैं. मोदी सरकार का जो सपना है कि किसानों की आय दोगुनी करनी है. उस पर मोदी सरकार काम कर रही है, लेकिन कुछ राजनीतिक तत्व ऐसे हैं, जो मोदी सरकार की छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं. लेकिन कौन-कौन काम कर रहा है, कौन नहीं यह साफ तौर से झलक रहा है.

ये पढ़ें: सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने CM, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और विदेश मंत्री को लिखा पत्र, रखी ये मांग

गौरतलब है कि कृषि विधेयक को लेकर कांग्रेस की ओर से लगातार विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. उनके इस विरोध का साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी दे रहे हैं. इसको लेकर राजस्थान में सोमवार को मंडियां बंद रखकर भी विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है. ऐसे में अब बीजेपी नेता हर जिला स्तर पर इस विधेयक की जानकारी देने के लिए सामने आ रहे हैं. उसी के तहत बूंदी में भी बीजेपी विधायक अशोक डोगरा ने विधेयक के बारे में मीडिया के जरिए आम जन को जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details