राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक अशोक डोगरा के खिलाफ प्रदर्शन, युवक के साथ अभद्रता का आरोप

बूंदी से बीजेपी विधायक अशोक डोगरा पर युवक के साथ फोन पर गाली-गलौज करने के आरोप लगे हैं. जिसके बाद सोमवार को लोगोंं ने विधायक अशोक डोगरा के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही उनकी गिरफ्तार की मांग भी की है.

bundi news  rajasthan news
विधायक अशोक डोगरा के खिलाफ बूंदी में हुआ विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 14, 2020, 4:53 PM IST

बूंदी. बीजेपी विधायक अशोक डोगरा पर एक युवक के साथ फोन पर गाली-गलौज करने के आरोप लगे हैं. जिससे आक्रोशित लोग विधायक अशोक डोगरा के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. सोमवार को लोगोंं ने विधायक अशोक डोगरा के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन कर उनकी गिरफ्तार की मांग की है. ज्ञात रहे कि विधायक अशोक डोगरा पहले भी गाली गलौज करने के मामले में सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो चुके हैं.

विधायक अशोक डोगरा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

उनपर आरोप लगे हैं कि पिछले गुरुवार को जिले के तालेड़ा इलाके में एक बकरी चरवाहे बाबूलाल भील की लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. लेकिन जब शव को तालेड़ा अस्पताल ले जाया गया तो वहां पर एक चिकित्सक ने हत्या को सामान्य बता दिया था. इस मामले को लेकर जब चक्काबो गांव निवासी एक युवक ने विधायक अशोक डोगरा को फोन किया तो वो उसे गाली देने लगे. जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. ऑडियो वायरल होने के बाद शहर के हायर सेकेंडरी स्कूल में सभी वर्ग समाज के लोग एकत्रित हुए और विधायक अशोक डोगरा के खिलाफ लामबंद हो गए.

ये भी पढ़ेंःबूंदी में कोरोना के 43 नए पॉजिटिव मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 1300 के पास

हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर विधायक अशोक डोगरा मीडिया से बचते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, लोग उनपर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं. उन्होंने कलेक्टर को चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details