बूंदी.हाड़ौती के पर्यटन पर्व बूंदी महोत्सव का गुरुवार को लोक सांस्कृतिक रंगों के बीच आगाज हुआ. इस दौरान मंगल वाद्य यंत्रों की ध्वनि के बीच मंत्रोच्चार, शंखनाद व गणपति पूजन किया गया. इसके बाद जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी और बूंदी के पूर्व राजपरिवार के सदस्य वंशवर्धन सिंह ने ध्वजारोहण कर पर्यटन पर्व का शुभारंभ किया. वहीं, गढ़ गणेश की पूजा पंडित विश्वनाथ शर्मा ने संपन्न कराई. इस दौरान समारोह में हर आयु वर्ग के लोगों में उत्साह देखने को मिला तो बच्चे लोक कलाकारों के साथ थिरकते दिखे. मौके पर लोक कलाकारों ने संगीत की धुनों के बीच कच्छी घोड़ी नृत्य कर समां बांधा. साथ ही महोत्सव में भारी संख्या में विदेशी पर्यटक शामिल हुए. इधर, महोत्सव के दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच पुलिस परेड ग्राउंड पर प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ.
रस्सा कस्सी में दिखाया दम, मूंछों पर दिया ताव :महोत्सव के कार्यक्रमों की कड़ी में खेल संकुल में देशी व विदेशी सैलानियों की साफा बांध प्रतियोगिता हुई. इसमें विदेशी महिला-पुरुषों ने जहां जोश व उत्साह के साथ साफा बांधने की होड़ दिखाई तो वहीं स्थानीय पुरुषों ने भी साफा बांधा. विदेशी पर्यटकों की साफा बांध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पिनाओ, दूसरे स्थान पर बेल्जियम के इस्कनेट, तीसरे स्थान पर जर्मनी के विको रहे. वहीं, स्थानीय पुरुषों की प्रतियोगिता में जगदीश प्रसाद सैनी पहले स्थान पर रहे तो दूसरे स्थान पर सवाईमाधोपुर के भैरूपिया बबलू और बीकानरे के किशोर कल्ला तीसरे स्थान पर रहे. इसके इतर स्थानीय लोगों की मूंछ प्रतियोगिता हुई, जिसमें हर कोई अपनी मूंछों पर ताव देता नजर आया. इस प्रतियोगिता में कोटा के धन्नालाल गुर्जर प्रथम, बीकानेर के कंवरलाल चौहान दूसरे और बीकानेर के ही किशोरलाल कल्ला तीसरे स्थान पर रहे.
इसे भी पढ़ें -बूंदी महोत्सव@25 : गायक मोहित चौहान ने सजाई सुरों की सांझ, कार्यक्रम को बना दिया यादगार