राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ग्रीन जोन में बूंदी, कोरोना वॉरियर्स कर रहे है रात-दिन मेहनत - बूंदी में कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस की बढ़ती स्पीड को देखते हुए देश की रफ्तार को रोक दिया गया है पर देईखेडा में डॉक्टर, पुलिसकर्मी से लेकर सफाई कर्मी तक लोगों की जान बचाने के लिए खुद को जोखिम में डाल रहे हैं और सामने आकर लोगों की मदद कर रहे हैं. ये सब कोरोना की जंग के हीरो हैं.

bundi news,  rajasthan news,  etvbharat news,  Bundi news,  corona warriors in bundi,  coronavirus in rajasthan,  केशवरायपाटन में कोरोनावायरस,  ग्रीन जोन में बूंदी
ग्रीन जोन में बूंदी

By

Published : May 3, 2020, 10:38 AM IST

केशवरायपाटन (बूंदी).जिला कोरोना के संक्रमण से मुक्त रहकर ग्रीन जोन में बना हुआ है. सभी विभागों के कार्मिक बेहतर समन्वय से कोरोना महामारी से जिले को बचाने के बेहतर प्रयास कर रहे हैं. तो गांव भी इससे अछूते नहीं है. ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों के अधीनस्थ कार्मिक गांवों में दौड़ रहे है. साथ ही डोर टू डोर लोगों की जांच कर रहे है और उन्हें जागरूक भी कर रहे हैं.

ग्रीन जोन में है बूंदी

जिले के देईखेडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले 21 गांवों को कोविड-19 संक्रमण से बचाने का बीड़ा चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित किशोर मीणा, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. पारितोष श्रंगी और पीएचएस मुकेश शर्मा ने उठा रखा है. जो अस्पताल में मरीजों को चिकित्सा सुविधा के साथ ही क्षेत्र में आठ एएनएम, 23 आशा सहयोगनी और 25 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर घर-घर सर्वे करने में लगे हुए हैं.

पढ़ेंःराजस्थान में लॉकडाउन 3.0 के लिए गाइडलाइन जारी, विस्तार से पढ़ें- कहां सख्ती और कहां राहत

जो घर-घर जाकर आईएलआई मरीजों की स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग और बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी के साथ मोबाइल ओपीडी कैंप आयोजित कर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवा रहे हैं. चिकित्सा टीम क्षेत्र में 27 हजार 399 लोगों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग और 966 बाहर से आए लोगों की स्क्रीनिंग कर होम आइसोलेट कर क्षेत्र को कोरोना संक्रमण मुक्त रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और पूरा स्टाफ इस महामारी से निपटने के लिए तन मन से सेवा दे रहा हैं.

कोरोना वॉरियर्स कर रहे है रात-दिन सेवा

बता दें कि कोरोना मानवीय त्रासदी लेकर आया है, एक ऐसी त्रासदी जो पूरे विश्व को प्रभावित कर रही है. कोरोना संक्रमण में जिला, पुलिस प्रशासन और चिकित्सा विभाग के प्रयासों से प्रदेश में सफलता मिल रही है. बूंदी जिला भाग्यशाली है जो, अब तक महज एक कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसे भी प्रशासन ने कोटा आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details