बूंदी. जिले के हिण्डोली पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने जनसुनवाई की. इस दौरान मंत्री परसादी लाल मीणा ने लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
जनसुनवाई में जनता जल योजना के बिजली कनेक्शन काटने का भी मामला सामने आया, जहां एक किसान ने मंत्री को बिजली का कनेक्शन काटने सम्बंधित शिकायत से अवगत करवाया. इस पर प्रभारी मंत्री ने अधीक्षण अभियंता को हिदायत दी कि अगर किसी का पैसा बाकी भी है, तब भी जनता जल योजना का कनेक्शन नहीं काटा जाए. कनेक्शन काटने से पूर्व जिला कलेक्टर से अनुमति लेनी होगी.
वहीं ठेकेदारों की ओर से भी मनरेगा में पिछले 3 वर्ष से भुगतान अटकने की बात कही, लेकिन नरेगा घोटाले की जांच के चलते भुगतान अटका पड़ा है. जिस पर मंत्री ने जांच करवा कर मामले का निस्तारण करवाने की बात कही. वहीं एक पीड़िता के परिजनों ने दुष्कर्म के आरोपी स्कूल संचालक के खिलाफ पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. जिस पर मंत्री ने मामले को गम्भीर मानते हुए तुरंत पुलिस अधीक्षक से आरोपी को भगोड़ा घोषित करने व दुष्कर्मी स्कूल संचालक की सम्पति कुर्क करने के निर्देश दिए.