बूंदी. पंचायत राज चुनाव के आखिरी चरण का मतदान शनिवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया था. लेकिन, हिंडोली पंचायत समिति के बूथ नंबर 47-48 पर मतदान में फर्जीवाड़ा सामने आया है. जिसके बाद इन बूथों पर सोमवार को फिर मतदान होगा. जानकारी के अनुसार, बूंदी निर्वाचन विभाग ने हिंडोली पंचायत समिति के चतरगंज के दो बूथों पर फर्जी वोटिंग का मामला सामने आने के बाद फिर से मतदान कराने का फैसला लिया है.
फर्जी वोटिंग का मामला सामने आने के बाद फिर से मतदान होगा. यह भी पढ़ें:CM गहलोत ने 7 दिसम्बर को शाम 7 बजे बुलाई सत्ता और संगठन की अहम बैठक, क्या है वजह जानिए ...
निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता, हिंडोली निर्वाचन अधिकारी मुकेश चौधरी और उप निर्वाचन अधिकारी केसर सिंह ने एक आदेश जारी किया है. जिसमें बताया गया कि चतरगंज के बूथ नंबर 47-48 में जांच के दौरान मौखिक रूप से 32 ऐसे वोट पाए गए थे, जो क्षेत्र के नहीं थे. मूल्यांकन करने पर पता चला कि सभी वोट फर्जी है. ऐसे में शुद्ध, निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर इन बूथों पर फिर से मतदान कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें:CM गहलोत के बयान पर कटारिया का पलटवार, कहा- बिना किसी प्रमाण के केंद्रीय मंत्री पर आरोप लगाना ओछी राजनीति का परिचायक
मतदान 7 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे से 5.00 बजे तक होगा. बूंदी प्रशासन ने इसको लेकर तैयारियां भी कर ली है और मतदान दल की रवानगी के साथ आज शाम तक मतदान दल वहां पर पहुंच जाएंगे. हालांकि, यह दोनों मतदान केंद्र अति संवेदनशील भी है और यहां हर वर्ष उम्मीद से ज्यादा मतदान प्रतिशत अधिक रहता है. एसपी शिवराज मीणा ने कहा की आरएसी की एक टुकड़ी इन दोनों बूथों पर तैनात की जाएगी, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके. गौरतलब है कि शनिवार को हिंडोली पंचायत समिति में 217 बूथों पर 1 लाख 61 हजार 212 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.