बूंदी. आबकारी विभाग ने एक कंटेनर से 1500 शराब पेटियां जब्त की है, जो करीब 45 लाख रुपए की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर से यह शराब दिल्ली की ओर ले जाई जा रही थी, जिस पर आबकारी विभाग ने यह कार्रवाई की है. शराब को आबकारी एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है. आबकारी अधिकारी मनोज मिश्रा ने बताया कि नेशनल हाईवे 52 हिंडोली पर आबकारी विभाग द्वारा नाकेबंदी की गई थी, तभी एक कंटेनर तेज गति में आता दिखाई दिया. कंटेनर का चालक टीम को देखकर ट्रक दौड़ाने की कोशिश कर रहा था.
शक होने पर टीम ने ट्रक को रुकवाया और पूछताछ की तो मामला संदिग्ध लगा. इसके बाद टीम ने कंटेनर की तलाशी ली, तो पेटियों में शराब की बोतलें निकली. जिसे टीम ने जब्त कर आबकारी कार्यालय भिजवा दिया. टीम को तलाशी में 1500 बीयर की पेटियां बरामद हुई हैं, जो करीब 45 लाख रुपए की बताई जा रही है. आबकारी अधिकारी मनोज मिश्रा ने बताया कि यह कंटेनर शाहजहांपुर से दिल्ली की तरफ जा रहा था, जिसका परमिट भी खत्म हो चुका था.