बूंदी.जिला प्रभारी मुग्धा सिन्हा ने शनिवार को जिले में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति और एहतियाती उपायों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. बैठक में प्रभारी सचिव ने कहा कि आमजन कोविड-19 से घबराए नहीं लेकिन इसको गंभीरता से जरूर ले और सभी लोग सतर्क रहें और संक्रमण का कोई लक्षण नजर आता है तो इसकी सूचना तुरंत दें, ताकि समय पर इलाज कर मरीज को ठीक किया जा सके.
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना करें. साथ ही सचिव ने कहा कि टेस्ट कराने से घबराए नहीं और संक्रमण की रिपोर्ट जल्द मिलने से उपचार समय पर मिलेगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले. बैठक में निर्देश दिए गए हैं कि आमजन की सुविधाओं के लिए टोल फ्री नंबर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि इस पर संक्रमण के लक्षण होने की जानकारी दी जा सके और उपचार के लिए हॉस्पिटल उनको पहुंचाया जा सके.