बूंदी.जिले के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय की 11 बालिकाओं को बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने करीब एक लाख रुपये की छात्रवृत्ति के चेक प्रदान किए हैं. बूंदी जिला कलेक्टर कक्ष में जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी तेज कवर, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अशोक विजय ,समाज सेवी पुरुषोत्तम पारीक की मौजूदगी में छात्राओं को ये चेक सौंपा गया. छात्रवृत्ति के चेक को पाकर छात्राएं खुश होती नजर आईं.
पढ़ें:झुंझुनू: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के साप्ताहिक समारोह के चौथे दिन आयोजित हुई मेहंदी प्रतियोगिता
बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार की छात्रवृत्ति योजना के तहत बूंदी जिले से जरूरतमंद छात्राओं को छात्रवृत्ति के चेक सौंपा गए हैं, जिनकी राशि करीब एक लाख रुपये हैं . इससे वो अपनी आगे की पढ़ाई नियमित रूप से जारी रख सकेंगे और समाज में एक दिशा देंगी. उन्होंने कहा कि 8 मार्च को महिला दिवस है,.उसी के संदर्भ में यह छात्रवृत्ति बालिका शिक्षा को भी बढ़ावा देने का काम करेगी.