राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः तीन दिन से लापता युवक का नवल सागर झील में तैरता मिला शव - news of Bundi

बूंदी की नवल सागर झील में शानिवार को युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बूंदी युवक का शव Dead body in Naval Sagar lake

By

Published : Nov 16, 2019, 9:22 PM IST

बूंदी.कोतवाली थाना इलाके के नवल सागर झील में शानिवार को युवक का शव मिलने का मामला समाने आया है. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस के जवानों की मदद से शव को झील से बाहर निकाला. युवक की पहचान बूंदी शहर के महावीर कॉलोनी निवासी लियाकत हुसैन के रूप में हुई है, जो पिछले 3 दिनों से घर से बिना बताए गायब था.वहीं परिजनों ने भी युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

नवल सागर झील में तैरता हुआ मिला युवक का शव

पढ़ेंः बूंदीः फर्जी नर्स बनकर महिला मरीज के जेवर लेकर फरार, पुलिस ने बस स्टैंड से किया गिरफ्तार

बता दें, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.थाना अधिकारी घनश्याम जोहरवाल ने बताया कि युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज थी और परिजनों ने रिपोर्ट में बताया था कि युवक लियाकत बिन बताए घर से निकला था. जो 2 दिन से घर नहीं लौटा है. इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी, लेकिन युवक की शानिवार को नवल सागर झील में लाश मिली. जिसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details