राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अदालत परिसर में गोली चलने से दो पुलिसकर्मी घायल...कोर्ट में मचा हड़कंप

बूंदी अदालत परिसर में लापरवाही पूर्वक बंदूक साफ करते समय अचानक से गोली चल जाने से दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. दोनों पुलिसकर्मियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. गनीमत यह रही कि गोली ज्यादा नहीं चली वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

अदालत परिसर में गोली चलने से दो पुलिसकर्मी घायल...कोर्ट में मचा हड़कंप

By

Published : Aug 2, 2019, 2:13 PM IST

बूंदी. जिला अदालत परिसर में लापरवाही पूर्वक बंदूक साफ करते समय अचानक से गोली चल जाने से दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. अदालत शुरू होने के साथ ही दोनों पुलिसकर्मी बंदूक की सफाई कर रहे थे और सफाई करने के दौरान बंदूक का बटन दब जाने से यह हादसा हुआ. फिलहाल दोनों पुलिसकर्मियों का बूंदी के ट्रॉमा वार्ड में इलाज चल रहा है.

पढ़ें-जयपुर एयरपोर्ट पर देर रात कस्टम विभाग की कार्रवाई...50 लाख का सामान जब्त
जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल नंद सिंह और कांस्टेबल हरिचरण जाट दोनों जिला जज कोर्ट के बाहर तैनात थे तभी वह कोर्ट के बाहर बंदूक की सफाई करने लगे. उन्हें पता नहीं था कि बंदूक पूरी तरह से लोड है, उन्होंने जैसे ही सफाई करना शुरू किया तो बंदूक का बटन दब जाने से गोली चली और फायरिंग की आवाज आने से हड़कंप मच गया. लोगों ने वहां जाकर देखा तो दोनों कांस्टेबल घायलावस्था में कोर्ट परिसर के बाहर पड़े हुए थे. एक कांस्टेबल के पैर में गोली लगी हुई थी तो दूसरे के सिर से खून बह रहा था. दोनों से पूछने पर पता चला कि दोनों बंदूक की गोली से घायल हुए हैं, वहां पर उपस्थित लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया,जिनका ट्रॉमा वार्ड में इलाज चल रहा है.

अदालत परिसर में गोली चलने से दो पुलिसकर्मी घायल...कोर्ट में मचा हड़कंप

पढ़ें- हलक तर करने के लिए भी पाली में पानी का संकट...गले की फांस बन रही आस्था
गोली चलने की सूचना पर बूंदी अदालत परिसर में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं. फिलहाल दोनों कांस्टेबलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. बता दें कि बूंदी में आए दिन पुलिसकर्मियों द्वारा बंदूक की सफाई किए जाने के दौरान यह हादसे सामने आते रहे हैं,कई बार तो इस हादसे में पुलिसकर्मियों की जान तक भी चली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details