बूंदी. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बूंदी जिला कलेक्टर ने सभी व्यापारियों, धार्मिक गुरुओं से सहयोग की अपील की है. धार्मिक स्थलों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जबकि बूंदी जिले में हर रविवार को बाजारों का साप्ताहिक अवकाश रखने के निर्देश यहां पर दिए गए हैं. बता दे की बूंदी में दूसरी लहर में कुछ ही दिनों में 300 से अधिक एक्टिव के हो गए हैं. जिले में कोरोना का आंकड़ा 4 हजार के करीब पहुंच गया है.
पढ़ें:बाड़मेर में वार्ड-टू-वार्ड लगाए जा रहे टीकाकरण कैंप, लोगों में दिखा उत्साह
बूंदी में हर रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा. वही मैरिज हॉल को भी यहां पर पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. आमजन से अपील है कि पूर्व की तरह एकजुटता दिखाएं और एक-दूसरे का सहयोग करें. बूंदी कलेक्टर ने नई गाइडलाइन की पालना के लिए व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक की. नई गाइडलाइन के अनुसार बूंदी जिले में शाम 6 बजे से सुबह 5 तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू रहेगा. रविवार के दिन बूंदी शहर का मार्केट पूरी तरह बंद रहेगा. जिले में सभी अरबन एरिया और बड़े कस्बों में गाइडलाइन का अनुसरण करते हुए बाजार पूरी तरह बंद रखे जाएंगे.