राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: नैनवा में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 10 से ज्यादा लोग घायल - खूनी संघर्ष में लोग घायल

बूंदी के नैनवा कस्बे में गुरुवार देर रात को बंजारा बस्ती में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं तीन लोगों को चाकू लगने से गंभीर घायल होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर किया गया.

Bloody clash between two sides in Nainwa
नैनवा में दो पक्षों में खूनी संघर्ष की वजह से 10 से ज्यादा लोग घायल

By

Published : Mar 6, 2020, 12:20 PM IST

नैनवा (बूंदी). कस्बे में गुरुवार देर रात को बंजारा बस्ती में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गए. झगड़े में चाकूबाजी के साथ-साथ लाठियां सरिया से भी हमला किया गया.

नैनवा में दो पक्षों में खूनी संघर्ष की वजह से 10 से ज्यादा लोग घायल

जानकारी के अनुसार घायलों में से तीन लोगों को चाकू लगे हैं. इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नैनवा पुलिस ने सभी घायलों को नैनवा सामुदायिक चिकित्सालय में पहुंचाया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं तीन लोगों को चाकू लगने से गंभीर घायल होने के कारण उन्हें यहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया.

जानकारी के अनुसार नैनवा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 की बंजारा बस्ती में देर रात दो परिवारों में खूनी संघर्ष हो गया. खूनी संघर्ष की सूचना पर नैनवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां दो पक्षो मे पथराव हो रहा था. साथ ही लाठियों, चाकू और सरियों से एक दूसरे पर हमला करने से करीब 12 लोग घायल स्थिति पड़े हुए थे. जिनको पुलिस ने नैनवा के सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया.

यह भी पढ़ें-बूंदीः सुने मकानों में चोरों ने बोला धावा, आभूषण सहित नगदी लेकर फरार, जांच में जुटी पुलिस

रात को ही बस्ती में एहतियात के तौर पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया. फिलहाल पुलिस में दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, घायलों का इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details